AIN NEWS 1: तेज रफ्तार से दौड़ती भारतीय अर्थव्यवस्था अब देसी कंपनियों की वैल्यूएशन में भी इजाफा करने में कामयाब हो रही है। बीते एक साल के दौरान देश के तीन औद्योगिक घराने 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं। इनमें सुनील मित्तल की अगुवाई वाला भारती एयरटेल ग्रुप, ICICI बैंक और कुमार मंगलम बिड़ला का आदित्य बिड़ला ग्रुप शामिल है। इन 3 ग्रुप के 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल होने के बाद अब इस अनूठे क्लब में देश के आठ औद्योगिक घराने शामिल हो गए हैं। इनकी संयुक्त मार्केट वैल्यू करीब डेढ़ 1.5 ट्रिलियन डॉलर है जो भारत की कुल मार्केट कैप का करीब 30 फीसदी है। ये इंडोनेशिया की जीडीपी से भी ज्यादा है। दुनिया के इस सबसे बड़े इस्लामी देश की GDP 1.484 ट्रिलियन डॉलर है।
टाटा ग्रुप सबसे आगे
100 अरब डॉलर क्लब में शामिल इन 8 औद्योगिक घरानों में सबसे आगे 366 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ टाटा ग्रुप है। 150 साल पुराने इस ग्रुप का कारोबार नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक फैला है और इसका मार्केट कैप पाकिस्तान की जीडीपी से भी ज्यादा है। IMF के मुताबिक पाकिस्तान की जीडीपी करीब 338 अरब डॉलर है। बीते एक साल में टाटा ग्रुप के मार्केट कैप में 36.6 फीसदी का उछाल आया है। ग्रुप की IT कंपनी TCS देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है इसका मार्केट कैप करीब 13.38 लाख करोड़ रुपये है।
रिलायंस ग्रुप दूसरे नंबर पर मौजूद
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी की अगुवाई वाला रिलायंस ग्रुप है जिसका मार्केट कैप पिछले एक साल के दौरान 29.4 फीसदी की छलांग लगाकर 267 अरब डॉलर हो गया है। ग्रुप की होल्डिंग कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है जिसका मार्केट कैप 19.40 लाख करोड़ रुपये है। अंबानी 109 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ भारत और एशिया के दूसरे सबसे रईस शख्स हैं। गौतम अदाणी की अगुवाई वाला अदाणी ग्रुप 100 अरब डॉलर क्लब में तीसरे नंबर पर है। इसकी मार्केट कैप 205 अरब डॉलर है। पिछले एक साल में ग्रुप की मार्केट कैप में 64.7 फीसदी का उछाल आया है।
HDFC ग्रुप चौथे नंबर पर
पिछले एक साल में मार्केट कैप में 13.8 फीसदी की गिरावट आने के बावजूद HDFC ग्रुप 162 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर है। बजाज ग्रुप 125 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ पांचवें स्थान पर है और ग्रुप का मार्केट कैप बीते एक साल में 16.3 फीसदी चढ़ा है। 120 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ एयरटेल इस क्लब में छठे स्थान पर है जिसकी मार्केट कैप एक साल में 79.1 फीसदी बढ़ी है। ICICI बैंक 114 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ इस क्लब में सातवें नंबर पर है और एक साल में इसका मार्केट कैप 18.1 परसेंट बढ़ा है। आदित्य बिड़ला ग्रुप 101 अरब डॉलर के साथ इस क्लब में आठवें नंबर पर है जिसका मार्केट कैप पिछले एक साल में 52.7 फीसदी बढ़ा है। उम्मीद है कि जिस तरह से भारतीय इकॉनमी इस साल भी दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से दौड़ेगी उससे कुछ और कंपनियां इस एलीट क्लब में शामिल हो सकती हैं।