91 साल की दादी ने पोते की उम्र के लड़के से रचाई थी शादी, मरने पर बढ़ी टेंशन, मांग रहा युवक पेंशन!

0
581

बता दे कि एक लड़के ने अपनी 91 साल की चाची से शादी कर ली। हांलकि महिला की मौत हो चुकी है लेकिन लड़के ने उसकी पेंशन लेने का दावा ठोक दिया.  हालंकि प्रशासन ने उसका दावा खारिज कर दिया है. लेकिन इसके ऊपर लड़के का कहना है कि वह अपना हक लेकर रहेगा. साथ ही लड़के का कहना कि वह अपनी शादी सही साबित करने के लिए ऊपर तक जाएगा. फिर ये याचिका दायर करेगा. उन्होंने वाकई शादी की है। हालांकि मामला काफी ज्यादा चौंकाने वाला है, क्योकि लड़के की उम्र 23 साल की बताई जा रही है

 क्या है पूरा मामला

बता दे आपको अर्जेंटीना के यूपी में साल्टा शहर में रहने वाले 23 साल के वकील अपने माता-पिता से 2009 में अलग हुआ था। अलग होने के बाद अपनी मां, बहन, दादी और 91 साल की चाची के साथ रहने लगा। फरवरी 2015 में उसने अपनी चाची योलान्डा टोरिस से शादी कर ली। अप्रैल 2016 में योलान्डा की मौत हो गई। इसके बाद मौरिसियो ने योलान्डा की पेंशन के लिए दावा किया। उसने आवेदन में कहा कि वह योलान्डा का पति है और उसकी पेंशन का हकदार है। वहीं दावे पर कार्रवाई करते हुए जब कोर्ट ने जांच कराई तो पड़ोसियों ने योलान्डा से उसकी शादी को फर्जी करार दिया और कहा कि योलान्डा मौरिसियो की चाची है। प्रशासन ने उसका दावा खारिज कर दिया है. लेकिन इसके ऊपर लड़के का कहना है कि वह अपना हक लेकर रहेगा. साथ ही लड़के का कहना कि वह अपनी शादी सही साबित करने के लिए ऊपर तक जाएगा. फिर ये याचिका दायर करेगा. प्रशासन के अधिकारियों ने उन लोगों से भी पूछताछ की, जो मौरिसियो के परिवार को जानते थे। उन्होंने भी यही कहा कि उन्हें मौरिसियो और योलान्डा की शादी के बारे में कुछ भी नहीं पता। पड़ोसियों और मौरिसिया के परिवार से मिली रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने मौरिसियो के दावे को खारिज कर दिया। वहीं दावा खारिज होने के बाद मौरिसियो भड़क गया। उसने प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी दी कि उसने सच में योलान्डा से शादी की थी और यह बात वह साबित करके रहेगा। योलान्डा की पेंशन कानूनन उसे मिलनी चाहिए और वह इसे लेकर रहेगा। चाहे इसके लिए उसे किसी भी कोर्ट में क्यों न जान पड़े। फिलहाल अभी तक युवक को पेंशन नही मिला है लेकिन युवक पूरी जोरशोर से पेंशन के लिए महेनत कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here