- केरल में 32 हज़ार महिलाओं की तस्करी
- ISIS के चंगुल में महिलाओं के फंसने की दास्तान
- महिलाओं के गायब होने की सच्ची कहानी पर फिल्म
AIN NEWS 1 । विपुल अमृतलाल शाह “द केरल स्टोरी” के साथ एक बड़ी घटना को रुपहले पर्दे के माध्यम से दर्शकों को सामने ला रहे हैं। ये फिल्म केरल में 32 हज़ार महिलाओं के लापता होने के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है। “द केरल स्टोरी” का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इस मूवी में दिखाए गए कुछ तथ्य दर्शकों को झकझोर कर रख देंगे। वहीं फिल्म समीक्षक भी इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इसमें केरल की एक हिला देने वाली घटना को काफी प्रामाणिक और निष्पक्षता के साथ दिखाया गया है। मेकर्स के मुताबिक ये फिल्म सच्ची कहतानी पर आधारित है।
आतंकी के रोल में हैं अदा शर्मा
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक आतंकवादी संगठन की चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली सच्चाई को सामने लाने का दावा करती है। काफी इमोशनल लेकिन दमदार अंदाज़ के ट्रेलर में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने आतंकवादियों के चगुंल में फंसने की अपनी स्टोरी बताई है। अदा ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है जिसमें नर्स बनने की ख्वाहिश रखने वाली लड़की को अचानक किडनैप कर लिया जाता है। होश में आने पर वो खुद को अफगानिस्तान में आईएसआईएस आतंकवादियों के बीच पाती है।
4 साल तक की गई गायब लड़कियों पर स्टडी
जहां ज्यादातर फिल्म मेकर इस मुद्दे को पर्दे पर लाने में हिचक रहे थे वहीं निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने चार साल की स्टडी के पश्चात इस काफी इमोशनल स्टोरी को बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने पेश करने का इरादा किया। इस मूवी को बनाने से पहले निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पीड़ितों के रिश्तेदारों से मिलने के लिए पूरे केरल में सफर किया था। इस टॉपिक को पूरी ईमानदारी से दर्शकों के बीच लाने के लिए उन्होंने अरब देशों का सफर किया था। इस दौरान उनके सामने जो तथ्य आए उससे वो हैरान कर देने वाले थे। अपने पहले के बयान में विपुल ने कहा था कि “मैं पहली नरेशन मीटिंग में ही रो रहा था।”
32 हज़ार लड़कियां हैं लापता
एक हालिया रिसर्च के अनुसार 2009 के बाद कुछ सालों में केरल और मैंगलोर की करीब 32 हज़ार हिंदू और ईसाई महिलाओं का धर्मांतरण करके मुस्लिम बनाया गया है। इनमें से ज्यादातर सीरिया, अफगानिस्तान और दूसरे ISIS और हक्कानी-कंट्रोल्ड क्षेत्रों में खपा दी गई थीं। ये फिल्म इस षड्यंत्र के पीछे के फैक्ट्स के साथ-साथ इन महिलाओं की व्यथा को भी उजागर करती है। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।