नमस्कार,
कल की बड़ी खबर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से जुड़ी रही। देश में कई जगह इसका विरोध हो रहा है। दूसरी बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर रही।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. PM मोदी असम में 18,530 करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पश्चिम बंगाल जाएंगे।
2. लैंडस्लाइड के 14 दिन बाद वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू होगी।
3. देशभर में हिंदी दिवस मनाया जाएगा।
कल की बड़ी खबरें:
मणिपुर में शांति की अपील: दो साल बाद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
मुख्य बातें
हिंसा के 2 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मणिपुर दौरा
8500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
हिंसा पीड़ितों से मुलाकात कर शांति और विकास का संदेश दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर पहुंचे। मई 2023 से जारी जातीय हिंसा के दो साल बाद यह उनकी पहली यात्रा है। इंफाल और चुराचांदपुर में उन्होंने 8500 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने रिलीफ कैंपों में रह रहे हिंसा पीड़ितों से बातचीत की और उनकी परेशानियां सुनीं।
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सभी संगठनों से अपील की कि वे शांति के रास्ते पर चलकर अपने सपनों को पूरा करें। मोदी ने भरोसा दिलाया कि मणिपुर के विकास और शांति की राह में वे हमेशा लोगों के साथ रहेंगे।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर में 864 दिनों से हिंसा जारी है, लेकिन प्रधानमंत्री इस दौरान 46 बार विदेश गए और राज्य का दौरा नहीं किया। अब ढाई साल बाद उनका केवल तीन घंटे का दौरा जनता के साथ घोर अपमान है।
गौरतलब है कि मई 2023 से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हिंसा जारी है। अब तक करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है, 67 हजार से अधिक लोग बेघर हो गए हैं और 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच पर विवाद: शहीद शुभम की पत्नी ने की बायकॉट की अपील
मुख्य बातें
लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने BCCI का पुतला फूंककर किया विरोध
AAP ने क्लब और पब में मैच न दिखाने की चेतावनी दी
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने मैच बायकॉट की अपील की
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर देशभर में विरोध देखा जा रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने शनिवार को BCCI का पुतला फूंका। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में क्लब, पब और रेस्टोरेंट्स को चेतावनी दी कि वे इस मैच का प्रसारण न करें। वहीं शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो मैच कैसे हो सकता है।
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने भी भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी आंखों के सामने पति को गोली मारी गई, जिसमें कुल 26 लोगों की मौत हुई। इसके बावजूद भारत-पाकिस्तान मैच कराना शहीदों और पीड़ित परिवारों के साथ अन्याय है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसमें 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए और 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। पाकिस्तान ने पलटवार किया, लेकिन 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान किया।
भोपाल में लव जिहाद केस: आरोपियों के घर पर बुलडोजर, रिश्वत मांगने का आरोप
मुख्य बातें
भोपाल में लव जिहाद और रेप के आरोपियों के घर प्रशासन ने तोड़े
तीसरे आरोपी फरहान के पिता ने पुलिस पर 10 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया
पीड़ित छात्राओं ने लगाया पहचान छिपाकर रेप और ब्लैकमेल का आरोप
भोपाल में लव जिहाद और रेप के मामले में प्रशासन ने शनिवार सुबह 5 बजे से कार्रवाई शुरू की। आरोपियों साद और साहिल के अवैध मकान बुलडोजर से तोड़ दिए गए। हालांकि, तीसरे आरोपी फरहान के घर पर कार्रवाई टाल दी गई, क्योंकि उसकी कोर्ट पेशी लोक अदालत के कारण नहीं हो पाई।
फरहान के पिता रिजवान ने गंभीर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ 2 लाख रुपए ही दे पाए, इसी वजह से मिसरोद थाने के रंजीत सिंह ने लव जिहाद का केस दर्ज कर दिया।
यह मामला भोपाल के एक निजी कॉलेज की छात्राओं की शिकायत के बाद सामने आया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने अपनी पहचान छिपाकर दोस्ती की, फिर रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। इसके अलावा उन पर धर्म बदलकर निकाह करने का दबाव भी बनाया गया।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने इस मामले को संगठित अपराध करार दिया है और कहा है कि आरोपियों का नेटवर्क दूसरे राज्यों तक फैला हो सकता है। इसी केस में कुल 6 युवकों को आरोपी बनाया गया है।
नेपाल के पूर्व PM ओली पर FIR: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ज्यादती का आरोप
मुख्य बातें
पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर FIR दर्ज, पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर हमला करने का आदेश देने का आरोप
भारी दबाव के बीच 9 सितंबर को ओली ने दिया इस्तीफा
अंतरिम पीएम सुशीला कार्की ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ काठमांडू में FIR दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि 8 सितंबर को जब आंदोलन शुरू हुआ, तब उन्होंने पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर हमले और ज्यादती का आदेश दिया था।
लगातार बढ़ते विरोध और दबाव के बीच ओली ने 9 सितंबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से वे आर्मी की सुरक्षा में रह रहे हैं।
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की रविवार को काठमांडू के एक अस्पताल पहुंचीं और घायल आंदोलनकारियों से मुलाकात की। छह दिन तक हिंसा झेल चुके काठमांडू के कई इलाकों से अब कर्फ्यू हटा लिया गया है, हालांकि 6 जगहों पर अब भी कर्फ्यू लागू है।
प्रशासन ने यहां 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने, भूख हड़ताल, धरना, जुलूस और सभा करने पर दो महीने तक रोक लगा दी है।
वायुसेना को चाहिए 114 नए राफेल, रक्षा मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव
मुख्य बातें
इंडियन एयर फोर्स ने 114 ‘मेड इन इंडिया’ राफेल खरीदने का प्रस्ताव भेजा
विमान डसॉल्ट एविएशन और भारतीय कंपनियां मिलकर बनाएंगी, 60% उपकरण स्वदेशी होंगे
डील पूरी होने पर भारत के पास कुल 176 राफेल विमान होंगे
भारतीय वायु सेना ने 114 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा है। ये विमान ‘मेड इन इंडिया’ प्रोजेक्ट के तहत डसॉल्ट एविएशन और भारतीय कंपनियों के सहयोग से तैयार होंगे। इनमें करीब 60% उपकरण स्वदेशी होंगे।
यह निर्णय हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में राफेल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद लिया गया है। इन विमानों की कीमत 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है।
भारतीय वायु सेना का कहना है कि यह सौदा भारत की अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील हो सकती है। रक्षा मंत्रालय के विभागों द्वारा समीक्षा के बाद प्रस्ताव रक्षा खरीद बोर्ड और रक्षा अधिग्रहण परिषद के पास जाएगा।
अगर यह सौदा पूरा होता है तो भारत के पास कुल 176 राफेल होंगे। वर्तमान में वायु सेना के पास 36 राफेल मौजूद हैं, जबकि नौसेना ने 26 राफेल मरीन का ऑर्डर पहले ही दिया है।
हिमाचल में बादल फटने और लैंडस्लाइड से तबाही, कई गाड़ियां और घर मलबे में दबे
मुख्य बातें
बिलासपुर के नम्होल में बादल फटा, 10 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं
मंडी के धर्मपुर में लैंडस्लाइड, 8 घर खाली कराए गए
बारिश-बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक 386 मौतें, इस सीजन में 43% ज्यादा बारिश
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नम्होल में शुक्रवार देर रात बादल फट गया। घटना में 10 से अधिक गाड़ियां मलबे में दब गईं, सड़कों के बह जाने से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा।
इसके अलावा मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र के सपड़ी रोह गांव में शनिवार सुबह करीब 4 बजे भूस्खलन हुआ। इस दौरान कई घर मलबे से घिर गए और 8 घरों को एहतियातन खाली कराया गया।
राज्य में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 386 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस सीजन में सामान्य से 43% ज्यादा बारिश हुई है। जहां 1 जून से 12 सितंबर तक औसतन 678.4 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार 967.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।