Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief: पाकिस्तान ने माना- सीजफायर में ट्रम्प का रोल नहीं; ऑपरेशन सिंदूर में मसूद के परिवार के चीथड़े हुए; ट्रम्प ने मोदी को फोन बिहार चुनाव किया

spot_img

Date:

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर पाकिस्तान के कबूलनामा से जुड़ी रही। उसने माना कि भारत-PAK सीजफायर में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का रोल नहीं था। दूसरी बड़ी खबर देहरादून में बादल फटने को लेकर रही।

आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा का दो सप्ताह का सेवा पखवाड़ा शुरु होगा।
2. गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करेंगे।
3. PM मोदी मध्यप्रदेश के धार में 2150 एकड़ के PM मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे।

कल की बड़ी खबरें:

पाकिस्तान ने ट्रम्प का दावा खारिज किया, कहा- भारत ने कभी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं मानी

Pakistan India Ceasefire; Ishaq Dar | donald trump Operation Sindoor | PAK  डिप्टी-PM ने सीजफायर पर ट्रम्प का दावा खारिज किया: इशाक डार बोले– भारत ने  कभी भी तीसरे देश की ...

  • पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि भारत-पाकिस्तान विवाद द्विपक्षीय है।

  • भारत ने हमेशा तीसरे देश की मध्यस्थता को नकारा है।

  • ट्रम्प कई बार सीजफायर का श्रेय लेने का दावा कर चुके हैं।

पाकिस्तान ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर उनकी मध्यस्थता से हुआ।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने अलजजीरा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि पाकिस्तान को किसी तीसरे पक्ष की भागीदारी से आपत्ति नहीं थी। लेकिन भारत ने साफ कर दिया था कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है और किसी भी बाहरी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

डार के अनुसार, भारत का हमेशा यह स्पष्ट रुख रहा है कि बातचीत सिर्फ दोनों देशों के बीच होगी। इसी वजह से किसी तीसरे देश को इसमें शामिल करने का सवाल ही नहीं उठता।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने 10 मई को सबसे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी दी थी। इसके बाद से वे 30 से ज्यादा बार इसका श्रेय लेने का दावा कर चुके हैं। हालांकि भारत ने बार-बार स्पष्ट किया है कि सीजफायर केवल आपसी बातचीत का नतीजा था और इसमें किसी तीसरे देश का कोई रोल नहीं था।

एशिया कप में रेफरी हटाने की पाकिस्तानी मांग ठुकराई, भारतीय खिलाड़ियों का हाथ न मिलाने का फैसला जारी

Asia Cup: पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की दी धमकी? मैच रैफरी को हटाने की  मांग - pakistan threatens to pull out of asia cup if match referee andy  pycroft is

  • पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, ICC ने खारिज कर दी।

  • भारत-पाक मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

  • सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम फाइनल जीतने पर PCB चेयरमैन से ट्रॉफी भी नहीं लेगी।

एशिया कप में पाकिस्तान की मांग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सिरे से खारिज कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की गुजारिश की थी, लेकिन ICC ने इसे मानने से इनकार कर दिया।

दरअसल, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। टॉस के दौरान भी भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली जागा से हाथ नहीं मिलाया। इस पर PCB ने मैच रेफरी को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें हटाने की मांग की।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का फैसला पूरे टूर्नामेंट में जारी रखने का मन बनाया है। हालांकि, BCCI की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि अगर भारतीय टीम 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचती है और जीत दर्ज करती है, तो वह ट्रॉफी लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से भी हाथ नहीं मिलाएगी।

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का परिवार चपेट में, जैश कमांडर बोला- शरीर का कीमा बन गया

Operation Sindoor Strike; JeM Masood Azhar Family | India Pakistan | जैश ने  माना-ऑपरेशन सिंदूर में मसूद का परिवार मारा गया: हथियारबंद आतंकियों की रैली  में कमांडर बोला ...

  • जैश-ए-मोहम्मद ने पहली बार माना कि मसूद अजहर का परिवार ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया।

  • 7 मई को बहावलपुर में भारत की कार्रवाई में 10 परिजन और 4 सहयोगी मारे गए।

  • जैश कमांडर ने कहा- “अगर मैं भी मर जाता तो खुशनसीब होता।”

जैश-ए-मोहम्मद ने पहली बार स्वीकार किया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में संगठन के सरगना मौलाना मसूद अजहर का परिवार मारा गया था। इसकी पुष्टि जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने सोशल मीडिया पर की।

कश्मीरी ने बताया कि 7 मई को बहावलपुर में भारतीय कार्रवाई के दौरान मसूद अजहर के परिजनों के शवों के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। उसने कहा, “उनका शरीर का कीमा बन गया था।”

खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के करीब 10 सदस्य और उसके 4 करीबी सहयोगी मारे गए थे। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए थे।

इस घटना के बाद खुद मसूद अजहर ने भी कहा था कि अगर वह इस हमले में मारा जाता तो इसे अपनी खुशनसीबी मानता।

देहरादून में बादल फटा, 13 की मौत और कई लापता; हिमाचल व बंगाल में भी तबाही

IMD Weather Rainfall LIVE Update; Dehradun Cloudburst Himachal Flood |  Mumbai Rajasthan Delhi MP Kerala Alert | देहरादून में बादल फटा, अब तक 13 की  मौत: 16 लोग लापता; टोंस नदी में

  • देहरादून में बादल फटने से नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई घर-दुकानें डूबीं।

  • उत्तराखंड में 13 मौतें, 15 से ज्यादा लोग लापता।

  • हिमाचल के मंडी में भूस्खलन से 3 मौतें, पश्चिम बंगाल में 5 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही मची है। तमसा, कारलीगाड़, टॉस और सहस्त्रधारा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नतीजतन कई इलाकों में घरों, दुकानों और मंदिरों में 5-6 फीट तक पानी भर गया। कई सड़कें बह गईं और यातायात ठप हो गया। अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 15 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।

इधर, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूस्खलन के कारण एक मकान ढह गया। इसमें एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई। राहत और बचाव दल बाकी लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, पश्चिम बंगाल में भी हालात बिगड़ गए हैं। तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ने से जलपाईगुड़ी जिले में बाढ़ की स्थिति बन गई है। करीब 5 हजार लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और कई इलाकों में राहत कार्य जारी हैं।

असम में भ्रष्टाचार कांड: अफसर नूपुर बोरा के घर से 92 लाख नकद और 2 करोड़ के जेवर बरामद

Assam Civil Service Officer Corruption; Cash Jewellery| Himant Sarma | असम  की अफसर के घर मिले 2 करोड़ के जेवर: 92 लाख कैश बरामद; असम CM बोले- रिश्वत  लेकर हिंदुओं की जमीन

  • ACS अधिकारी नूपुर बोरा को आय से अधिक संपत्ति के आरोप में हिरासत में लिया गया।

  • गुवाहाटी स्थित घर से 92 लाख नकद और 2 करोड़ रुपए के गहने मिले।

  • CM ने कहा- हिंदुओं की जमीन संदिग्ध लोगों को ट्रांसफर करने के लिए घूस लेती थीं।

असम में सिविल सेवा (ACS) की अधिकारी नूपुर बोरा को भ्रष्टाचार के मामले में हिरासत में लिया गया है। उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने और रिश्वत लेने का आरोप है।

स्पेशल विजिलेंस टीम ने गुवाहाटी स्थित उनके घर पर छापा मारा। जांच के दौरान 92 लाख रुपए नकद और करीब 2 करोड़ रुपए के जेवर बरामद किए गए। टीम ने कहा कि संपत्ति की जांच जारी है और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी हो सकती है।

नूपुर बोरा फिलहाल गौरोडमारी में सर्किल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने बारपेटा जिले में हिंदुओं की जमीन संदिग्ध लोगों के नाम ट्रांसफर कर दी थी।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि नूपुर बोरा की गतिविधियों पर पिछले 6 महीनों से नजर रखी जा रही थी। सबूत मिलने के बाद ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

मोदी के 75वें जन्मदिन पर ट्रम्प की सबसे पहले बधाई, कहा- आप कर रहे हैं अद्भुत काम

Trump calls Modi, wishes him on his birthday | मोदी के 75वें जन्मदिन पर  सबसे पहले ट्रम्प की बधाई: फोन कर कहा- आप अद्भुत काम कर रहे; PM बोले- थैंक  यू, मेरे

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने फोन कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

  • ट्रम्प ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के प्रयासों में मोदी की भूमिका की सराहना की।

  • मोदी ने धन्यवाद देते हुए कहा- भारत-अमेरिका साझेदारी नई ऊंचाइयों तक जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फोन कर शुभकामनाएं दीं। ट्रम्प ने कहा कि मोदी अद्भुत काम कर रहे हैं और वैश्विक स्तर पर उनका नेतृत्व सराहनीय है।

ट्रम्प ने विशेष रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के प्रयासों में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की प्रशंसा की। यह फोन कॉल भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली सीधी बातचीत रही।

बधाई संदेश के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रम्प का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि वे भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह रिश्ता दोनों देशों के लिए फायदेमंद रहेगा।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
haze
30.1 ° C
30.1 °
30.1 °
35 %
2.1kmh
0 %
Tue
31 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Video thumbnail
हिंदी विरोधियों को तालिबानी मुत्तकी ने हिंदी में भाषण देकर चौंकाया, US-NATO भी हैरान !
21:34
Video thumbnail
कट्टरपंथी धमकी देते रह गए, उधर मुस्लिम परिवार को सम्मानित कर CM Yogi ने खेल पलट दिया !
07:59
Video thumbnail
किसानों के सामने PM Modi Congress की उधेड़ी बखियां,सुनकर पूरा देश हैरान रह गए !PM Modi Full Speech
29:36
Video thumbnail
Mayawati Lucknow Rally: मायावती ने मंच से बिना नाम लिए Chandrashekhar Azad को लताड़ा | BSP
08:16
Video thumbnail
‘वो कौन था..पाकिस्तान पर हमला करने से किसने रोका…’ पीएम मोदी ने मुंबई हमले पर कांग्रेस को लपेटा
10:02
Video thumbnail
PM Modi ने Marathi में ऐसा क्या कह दिया सुनते ही सामने बैठी जनता बावली हो गई ! Mumbai | Maharashtra
08:21
Video thumbnail
'रामायण काल फिर से आएगा...' CM Yogi के सनातनी ऐलान से पूरे विपक्ष में मची खलबली ! Lucknow |
21:20
Video thumbnail
PM Modi ने कभी सोचा नहीं होगा Varanasi पहुंकर ये बोल देंगे CM Yogi! UP News | Latest News |
20:19
Video thumbnail
सामने थी लाखों की भीड़! भयंकर गुस्से में Amit Shah ने ठाकरे परिवार को करारा जवाब दिया | Maharashtra
19:56
Video thumbnail
'सोनिया गांधी ने ही मना किया था'Sambit Patra ने सबके सामने बेनकाब कर दिया ! Bhubaneswar | Odisha
08:53

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related