AIN NEWS 1: गाजियाबाद में खाकी एक बार फिर से हुई दागदार। गाजियाबाद पुलिस के सिपाही ने छेड़छाड़ के आरोपी से 5 हजार रुपए लेकर CCTV कैमरे की DVR उसे वापस कर दी, जिसमें पूरा घटनाक्रम ही कैद था। और तो और छेड़छाड़ की धारा में एफआईआर तक दर्ज नहीं की। बल्कि शांतिभंग में चालान किया गया। मगर इस घूसखोरी का वहां मौजूद एक शख्स ने विडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद SSP मुनीराज ने खोड़ा थाने के कांस्टेबल सतवीर सिंह को अभी लाइन हाजिर किया। और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी है।

सिपाही ने पांच हजार में DVR लौटाई, 20 हजार में छेड़छाड़ का आरोप खत्म

आरोपी के घर पर बैठकर सिपाही सतवीर सिंह शराब भी पी रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, खोड़ा इलाके की एक महिला और उसकी मां से कुछ दिन पहले ही मारपीट, अभद्रता व छेड़छाड़ हुई थी। महिला ने इसकी शिकायत खोड़ा थाने में की थी। जिसके बाद खोड़ा थाना स्थित प्रगति विहार चौकी की पुलिस आरोपी के घर पर गई और बाहर लगे CCTV कैमरे की DVR को उठा लाई। इसके बाद सिपाही सतवीर सिंह ने धाराएं कम कराने के लिए आरोपी से अपनी सेटिंग शुरू कर दी।DVR लौटाने के लिए 10 हजार रुपए की डिमांड सिपाही की तरफ से की गई। जिसमें उसने 5 हजार रुपए लिए और DVR को लौटा दिया । इसके बाद भी आरोपी से 20 हजार रुपए और लिए गए। फिर उस पर सिर्फ CRPC-151 की कार्रवाई ही की गई। जबकि पीड़िता की तरफ से तो छेड़छाड़ की शिकायत हुई थी।

देखे वीडियो में शराब पीते भी दिख रहा सिपाही

ताजा मामले में आरोपी पक्ष ने जब पांच हजार रुपए की रिश्वत सिपाही को दी तो उस वक्त का वीडियो अपने मोबाइल से ही शूट कर लिया। इसमें सिपाही सतवीर सिंह ये कहता दिख रहा है कि पुलिस चौकी का दरोगा उसका ही रूम मेट है। वो जैसा कहेगा, वैसा हो जाएगा। वो दरोगा पर ये भी आरोप लगा रहा है कि वो शराब ठेकों और कबाड़ियों से भी अवैध वसूली कराते हैं। वीडियो में सिपाही को शराब पीते हुए भी साफ़ साफ़ देखा जा सकता है। एसएसपी मुनीराज जी ने बताया कि इस मामले में सिपाही को अभी लाइन हाजिर कर दिया है और विभागीय जांच कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here