नमस्कार,
कल की बड़ी खबर एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत से जुड़ी रही। वहीं, देश में आज से GST की नई दरें लागू होने से आम जरूरत की चीजें सस्ती हो गईं। आसान भाषा में कहें तो रोटी-कपड़ा-मकान सस्ता हो गया है।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. आज से नवरात्रि का शुभारंभ हुआ। 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होगी।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 5,100 करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट्स शुरू करेंगे।
3. दिल्ली दंगों के एक मामले में आरोपी शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
कल की बड़ी खबरें:
अब सिर्फ दो GST स्लैब: घरेलू सामान हुआ सस्ता, पनीर-रोटी पर टैक्स खत्म
GST परिषद की 56वीं बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। अब 3 सितंबर से पूरे देश में नई दरें लागू हो चुकी हैं। पहले जहां चार स्लैब थे, अब उन्हें घटाकर केवल दो कर दिया गया है। इससे घरेलू सामान से लेकर गाड़ियों तक की कीमतों पर असर पड़ा है।
अब सिर्फ 5% और 18% GST दरें लागू होंगी
पनीर, रोटी, चपाती और पराठा पर कोई टैक्स नहीं लगेगा
लग्जरी आइटम्स पर 40% स्पेशल टैक्स और तंबाकू उत्पादों पर 28% से ज्यादा टैक्स जारी रहेगा
क्या हुआ सस्ता
नई दरों के बाद आम जरूरत की चीजें जैसे पनीर, घी, साबुन, शैंपू, एयर कंडीशनर और कारें सस्ती हो गई हैं। सरकार का कहना है कि इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
पुराने स्टॉक पर भी नए रेट
सरकार ने साफ किया है कि पुराने स्टॉक पर भी नए GST रेट लागू होंगे। यानी दुकानदार को ग्राहक को नई कीमतों पर ही सामान बेचना होगा, भले ही MRP ज्यादा हो। अगर कोई दुकानदार प्राइस कट का फायदा ग्राहकों तक नहीं पहुंचाता है तो उस पर जुर्माना या जेल की कार्रवाई हो सकती है।
पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन: ‘बचत उत्सव’ की शुरुआत, हर परिवार को फायदा मिलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 20 मिनट तक देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने GST सुधार, आत्मनिर्भर भारत अभियान और स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि नई दरों से लोगों की बचत बढ़ेगी और हर परिवार अपनी पसंद का सामान आसानी से खरीद सकेगा।
पीएम मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें
GST दरों में कमी से अब नागरिकों के लिए अपने सपने पूरे करना आसान होगा
हर भारतीय को ‘मेक इन इंडिया’ उत्पाद खरीदने और स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेना चाहिए
स्वदेशी खरीदना और बेचना गर्व की बात होनी चाहिए, इसे हर घर की पहचान बनाना होगा
पीएम मोदी ने कहा कि हमें हर परिवार को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है और देश के युवाओं की मेहनत से बने सामान को प्राथमिकता देनी चाहिए।
विपक्ष का पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी के संबोधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लगाकर 8 साल में ₹55 लाख करोड़ वसूले और अब जनता को नुकसान पहुंचाने के बाद ‘बचत उत्सव’ की बात कर रहे हैं।
एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा बने हीरो
एशिया कप सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर एक और जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। जवाब में भारत ने 172 रन का लक्ष्य सिर्फ 18.5 ओवर में हासिल कर लिया और मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।
मैच की मुख्य झलकियां
अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर ताबड़तोड़ 74 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए
शुभमन गिल ने 47 रन की पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए
तिलक वर्मा ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर चौका और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई
यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 7वीं इंटरनेशनल जीत रही।
मैदान पर विवाद
मैच से पहले एक बार फिर विवाद देखने को मिला। टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली से हाथ नहीं मिलाया। यही घटना ग्रुप स्टेज मैच में भी हुई थी। पाकिस्तान ने इस पर नाराजगी जताते हुए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने उनकी मांग को खारिज कर दिया और उसी रेफरी को बरकरार रखा।
उज्जैन में भाजपा सांसद का बयान: गरबा पंडालों में आधार कार्ड चेक होगा, दूसरे धर्मों को एंट्री नहीं
मध्यप्रदेश के उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने नवरात्रि के गरबा आयोजनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गरबा पंडालों में सिर्फ हिंदुओं को ही प्रवेश मिलेगा और आधार कार्ड चेक किए जाएंगे। सांसद ने यह भी कहा कि कलावा और टीका की जांच भी की जाएगी। अगर इसके बाद भी कोई जबरन पंडाल में आता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अनिल फिरोजिया का बयान
गरबा आयोजन सनातन धर्म की परंपराओं के अनुसार होगा
बहन-बेटियां गरबा करती हैं, ऐसे में दूसरे धर्म के लोगों को आने की जरूरत नहीं
आधार कार्ड और कलावा-टीका देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा
महाराष्ट्र में वीएचपी की एडवाइजरी
इधर, महाराष्ट्र में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने नवरात्रि के गरबा आयोजनों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि कार्यक्रमों में सिर्फ हिंदुओं को ही एंट्री दी जाएगी। साथ ही गरबा में आने वाले लोगों पर गौमूत्र छिड़कने का भी फरमान जारी किया गया है।
कानपुर-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में चूहा हंगामा, 3 घंटे बाद पकड़कर उड़ान शुरू
कानपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में रविवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। विमान में चूहा दिखाई देने के बाद सभी 172 यात्रियों को डी-बोर्ड कर दिया गया। यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में बैठाया गया, जबकि एयरपोर्ट स्टाफ ने विमान में सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चूहा पकड़ लिया गया, जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
मुख्य बातें
चूहा दिखने पर फ्लाइट की उड़ान तुरंत रोक दी गई
यात्रियों को करीब तीन घंटे तक लाउंज में इंतजार करना पड़ा
चूहा पकड़ने के बाद ही फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हो सकी
पहले भी हुआ था ऐसा मामला
यह पहली बार नहीं है जब इंडिगो की फ्लाइट में चूहा मिला हो। नवंबर 2024 में भी गोवा से लखनऊ जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में चूहा मिलने के बाद यात्रियों ने हंगामा किया था। उस समय यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से लखनऊ भेजा गया था।