Friday, November 22, 2024

35 क्या दिमाग़ ख़राब हो तो 36 टुकड़े की बात करने वाला अरेस्ट’, श्रद्धा केस में एक प्रकार से आफताब का समर्थन कर फसा, अब बोला गलती हो गई!

दिल्ली में हुई श्रद्धा वॉल्कर की निर्मम हत्या को जायज ठहराने वाले युवक को बुलंदशहर( यूपी) पुलिस ने अब उसे धर दबोचा है. वीडियो वायरल होने...

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें दिल्ली में हुई श्रद्धा वॉल्कर की निर्मम हत्या को जायज ठहराने वाले युवक को बुलंदशहर( यूपी) पुलिस ने अब उसे धर दबोचा है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस की आरोपी की तलाश थी. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पर पहले से ही आgर्म्स एक्ट समेत चोरी के भी 5 मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आया युवक जिले के मौलाबाद गांव का ही रहने वाला है और उसका असली नाम विकास कुमार पुत्र चोखेलाल है. जबकि वीडियो में उसने खुद को राशिद खान बताया था.

दरअसल, पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का एक प्रकार से समर्थन करता नजर आ रहा है. तकरीबन 50 सेकंड के वीडियो में आरोपी युवक कहता साफ़ साफ़ नजर आता है कि दिमाग खराब हो तो आदमी किसी के 35 की जगह 36 टुकड़े भी आसानी से कर देता है. उसके लिए फिर किसी के टुकड़े करना आसान है. साथ वीडियो वह अपना नाम राशिद खान निवासी बुलंदशहर बताता ही नजर आया.हालांकि, पुलिस टीमों ने फोटो और वीडियो के आधार पर आरोपी के संभावित सभी ठिकानों पर लोगों से जब पूछताछ की. इसके बाद सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिर उसे अपनी गिरफ्त में लेकर पुलिस बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद मे पहुंची.

उसने झूठा नाम बताने पर दी सफाई 

आरोपी ने अपनी सफाई में कहा, ”मैंने जब अपना असली नाम (विकास कुमार) बताया तो लोग मेरे हुलिए को देखकर मुझे झूठ समझ रहे थे और सभी मुझे मुस्लिम समझ रहे थे, इसलिए मैंने अपना नाम राशिद खान बता दिया. वैसे भी वहां पर सब लोग ही मुझे राशिद ही कहते थे.”जब वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर संबंधित युवक को पकड़ने की जोरदार मांग उठने लगी और लोग पुलिस से कार्रवाई की भी मांग करने लगे. इसके बाद हरकत में आई बुलंदशहर पुलिस की टीमों को आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए तुरंत नई दिल्ली रवाना किया गया, क्योंकि पता चला था कि आरोपी राष्ट्रीय राजधानी में ही एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में ही यह विवादास्पद बात कहता नजर आया था.

पकड़े जाने के बाद जताया पछतावा, बोला- गलती हुई 

श्रद्धा मर्डर में आरोपी आफताब के समर्थन और 35 की जगह 36 टुकड़े करने की बात को लेकर आरोपी युवक ने अब पछतावा जताया और कहा कि उसे नहीं पता था कि चैनल से बात करना उसके लिए इतनी बड़ी मुसीबत का सबब का बन जाएगा.

उसपर पहले ही आर्म्स एक्ट और चोरी के केस दर्ज

इस मामले को लेकर बुलंदशहर पुलिस ने भी ट्विटर पर लिखा है, सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली में बना एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया था. जिसमें एक व्यक्ति स्वयं को बुलन्दशहर का निवासी बताते हुए कुछ आप्पत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था. अभियुक्त को थाना सिकंदराबाद पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपी विकास कुमार पर चोरी और आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads