AIN NEWS 1: बता दें बाहर घूमने के दौरान हमें खुद नहीं पता होता कि कब और कहां हमें वाशरूम जाने की जरूरत पड़ जाए, जहां बाथरूम की सुविधा भी नहीं होती, वहां व्यक्ति को हल्का होने के लिए कोई ऐसी जगह देखनी पड़ती है, जहां कोई न आ पाए और वो आराम से हल्का हो सके, जैसे झाड़ियां बल्कि कई लोग तो खुले में ही पेशाब करने को मजबूर होते हैं। ऐसे में आपके स्वास्थ के साथ-साथ पार्यावरण पर भी इसका असर पड़ता है।

तो आप आज जान ले हम सभी के लिए टॉयलेट इस्तेमाल करने का सबसे बेहतर विकल्प होटल या रेस्तरां के वाशरूम हैं, जिनका इस्तेमाल आप जरूरत पड़ने पर कभी भी कही भी कर सकते हैं। जी हां, ये सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा और यही सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसे आप कैसे कर सकते है।

तो चलिए आपको इस नियम के बारे में विस्तार से और बकानूनी रूप से बताएं क्या है मान्यता 

-कानूनी रूप से आपको मान्यता मिली हुई है कि पेशाब लगने पर आप किसी भी रेस्तरां या होटल के वाशरूम का बड़े आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नहीं, ये नियम प्यास लगने की स्थिति में भी लागू होता है कि आप किसी भी रेस्तरां में जाकर पीने का पानी अपने लिऐ मांग सकते हैं।

जाने क्या कहता है नियम -इंडियन सीरीज एक्ट, 1887 के मुताबिक प्यास या फिर पेशाब लगने पर देश के किसी भी होटल या रेस्तरां में जाकर आप आराम से वाशरूम का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही प्यास लगने पर आप किसी भी होटल से पानी भी मंगवाकर पी सकते हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि इस सुविधा के लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।

जाने 5 स्टार होटल में जा सकते हैं?

साथ ही आप ये न सोचें कि हम किसी 5 स्टार होटल में जा सकते हैं या नहीं, आप यहां भी बिल्कुल आराम से जा सकते हैं। अगर किसी भी बड़े होटल का मालिक या कर्मचारी आपको वाशरूम इस्तेमाल करने से किसी भी तरीके से रोकता है या फिर पानी देने से आपको मना करता है, तो आप उस होटल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। होटल या रेस्तरां मालिक के खिलाफ शिकायत कराने के बाद उसपे सख्त कार्रवाई होगी। यहां तक कि होटल का लाइसेंस भी हो सकता है रद्द -इस स्थिति में होटल का लाइसेंस भी कैंसिल हो सकता है, तो अब से ध्यान रखें कि बाहर रास्ते में टॉयलेट लगने पर आप किसी आसपास होटल के वाशरूम को इस्तेमाल कर सकते हैं। बाहर या फिर रास्ते में खुली जगहों पर टॉयलेट करने से बचें। इससे आपका स्वास्थ भी ठीक रहेगा और पर्यावरण भी काफ़ी हद तक सुरक्षित रहेगा।

बता दें किसी भी होटल में कपड़ों का नहीं है कोई नियम

आपने कुछ महीनों पहले एक मामला जरूर सुना होगा, जिसमें एक रेस्तरां का स्टाफ साड़ी पहनी महिला को होटल मे एंट्री नहीं दे रहा था, बस इसलिए क्योंकि उसने भारतीय ट्रेडिशनल के कपड़े पहने हुए थे। खैर बात जो भी हो, लेकिन अगर आपको कोई भी होटल या रेस्तरां आपके कपड़ों पर आपको एंट्री नहीं देता है, तो आप उनपर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। कोई भी होटल या रेस्तरां अपने यहां प्रवेश करने के लिए नॉर्मल कस्टमर को किसी खास ड्रेस में आने का नियम कभी भी नहीं लागू कर सकते। हालांकि, किसी होटल में कोई भी संस्था या व्यक्ति अपने प्राइवेट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महमानों से खास ड्रेस कोड में आने की मांग ज़रूर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here