भारत में घटी बेरोजगारी
सरकारी आंकड़ों का बड़ा दावा
जुलाई-सितंबर में ज्यादा नौकरियां मिली
AIN NEWS 1: कोरोना के बाद से भारत की इकॉनमी तेज रफ्तार से पटरी पर लौट रही है। दुनियाभर में महंगाई के घनघोर संकट के बीच रफ्तार पर थोड़ा असर तो ज़रुर पड़ा है लेकिन ये अभी भी दुनिया में सबसे तेजी से दौड़ रही है। इस तेज रफ्तार अर्थव्यवस्था का फायदा लोगों को आमदनी में बढ़ोतरी के साथ ही रोजगार के तौर पर भी मिल रहा है। नेशनल स्टैटिकल ऑफिस यानी NSO के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में 15 साल या इसे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बेरोजगारी दर इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 7.2 फीसदी पर आ गई है जबकि जुलाई-सितंबर 2021 में बेरोजगारी दर 9.8 फीसदी थी। हालांकि पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में बेरोजगारी दर के ज्यादा होने की वजह इससे पिछली तिमाही में आई कोरोना की दूसरी भयानक लहर थी।
अर्थव्यवस्था की रफ्तार में तेजी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की
गोधरा में रामभक्तों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए स्वयं का बलिदान देना पड़ा था…
उनके बलिदान को नमन!#viral #viralpost #video #viralvideo #Ainnews1 #AINNEWS1 pic.twitter.com/v7wrwaOQIY
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 30, 2022
बेरोजगारी दर में गिरावट को लेकर माना जा रहा है कि ये एक मजबूत संकेत है कि अर्थव्यवस्था महामारी के असर से निकलकर लगातार रिकवरी की तरफ बढ़ रही है। 16वें पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में अप्रैल-जून 2022 में 15 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बेरोजगारी दर 7.6 फीसदी रही। सर्वे के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में महिलाओं में बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर 2022 में घटकर 9.4 फीसदी रह गई। जबकि अप्रैल-जून 2021 में ये 11.6 फीसदी थी। ये आंकड़ा अप्रैल-जून, 2022 के दौरान 9.5 फीसदी था। हालांकि ये सिलसिला आगे इसी तरह से बनाकर रखना भी मौजूदा वैश्विक हालात के मद्देनजर एक बड़ी चुनौती है।