AIN NEWS 1 : बता दें यह मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के एसोटेक नेस्ट सोसाइटी का है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो अब तेजी से वायराल हो रहा है। यहां तीन बच्चियां लिफ्ट का इस्तेमाल कर रही थी। इन बच्चियों की उम्र मात्र 8 से 10 साल के बीच की है। अचानक लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया। लिफ्ट के अंदर तीन बच्चियां फंसी रही गई। वो जोर जोर से रोने चिल्लाने लगी। तभी वहां मौजूद लोगों को इसका पता चला। सोसाइटी के मेनटेनेंस विभाग को भी सूचित किया गया।इस दौरान बच्चिचों के मां-बाप भी वहा आ गए। उन्होंने काफ़ी हंगामा करना शुरू कर दिया। लिफ्ट में फँसी बच्चियां बुरी तरह से घबरा रही थी।
गाज़ियाबाद/ क्रॉसिंग रिपब्लिक की ऐसोटेक नेस्ट सोसाइटी में लिफ्ट में फंसे 3 बच्चे तीनों बच्चे करीब 25 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे…
एओए के अध्यक्ष और सचिव पर केस दर्ज.. pic.twitter.com/IXSWbnKb2i
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) December 1, 2022
इस घटना से गुस्साएं बच्चियों के परिवार वालों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने इस सिलसिले में एक मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। बच्चियों के लिफ्ट में फंसने की घटना सीसीटीवी में भी हुई कैद । बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि लिफ्ट के मेंटेनेंस पर 25 लाख से अधिक सालाना खर्चा होता है, लेकिन फिर भी इसका ये हाल है। इस घटना से सोसाइटी के लोग अब लिफ्ट के इस्तेमाल से बच रहे हैं।