AIN NEWS 1: बता दें गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में ही पुलिस कमिश्नर ने शासनादेश पर डीसीपी नियुक्त कर दिए हैं। जिले में तैनात पुलिस अधीक्षकों को ही अब जोन की जिम्मेदारी सौंपी है।
एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल को पुलिस उपायुक्त नगर, एसपी क्राइम डॉ. दीक्षा शर्मा को पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन और एसपी देहात डॉ. ईरज राजा को पुलिस उपायुक्त ग्रामीण बनाया गया। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, महिला अपराध और लाइन बनाया गया है। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने बताया कि इनके अलावा कमिश्नरेट को मिले नए एसीपी भाष्कर वर्मा को एसीपी क्राइम और अभिषेक श्रीवास्तव को एसीपी यातायात की जिम्मेदारी दी है। हाल में सर्किल में जो सीओ हैं। अब उनका ही एसीपी पद सृजित हो गया है। वर्तमान में तैनात सीओ अब एसीपी के पद पर ही तैनात रहेंगे।