AIN NEWS 1 मवाना : बता दें हिंदू संगठनों की शिकायत पर एसडीएम अखिलेश यादव ने हस्तिनापुर रोड पर स्थित दो ओयो होटलों पर अचानक छापा मारा। एक होटल में सात जोडे़ तथा दूसरे में से एक जोड़ा मिला। अभी तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वहीं एक होटल के रिकॉर्ड में गड़बड़ी मिलने पर होटल को सील कर दिया। दूसरे के होटल संचालक को कागजात दिखाने के निर्देश दिए। दोनों होटलों की डीवीआर पुलिस ने अपने कब्जे में ली। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।हस्तिनापुर रोड स्थित गोशाला के सामने ओयो होटल में एक वर्ग के युवक-युवती के होने पर विहिप व बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने काफ़ी हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीएम ने होटल संचालक से कमरों में ठहरे युवक युवतियों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। इसके बाद होटल से कुल सात जोड़े बाहर निकले। दो युवक युवतियों को छोड़कर बाकी फरार हो गए। एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया। एसडीएम की जांच में वहां मौजूद रजिस्टर की एंट्री में अंतर मिला। इस पर दोनों रजिस्टर को पुलिस ने कब्जे में लिए गए। रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात नहीं दिखाने पर होटल सील भी कर दिया गया।इससे कुछ दूर नहर पुल पर दूसरे ओयो होटल में एक जोड़ा मिला। होटल संचालक अधिकारियों को कागजात भी नहीं दिखा सके। उन्हें बृहस्पतिवार को कागजात दिखाने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने दोनों होटलों की डीवीआर भी जांच के लिए कब्जे में ली।
घंटों के हिसाब से रुके थे जोड़े
पुलिस के अनुसार, जांच में सामने आया कि होटल में जोड़े घंटों के हिसाब से रुके थे। अधिकांश की आईडी स्थानीय ही थी। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और जांच के निर्देश दिए। वहीं दूसरे होटल के रिसेप्शन पर पांच सौ रुपये प्रति घंटा रुकने की सूची भी लगी मिली। तीन युवतियों के पास स्कूली बैग मिले।
वहा कॉलोनी की महिलाओं ने किया हंगामा
कार्रवाई के दौरान होटल के पीछे स्थित कॉलोनी की महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर काफ़ी हंगामा किया। महिलाओं का आरोप था कि यहां पर स्कूल ड्रेस में ही लड़कियां आती हैं। आवारा युवक खड़े रहते हैं। और उनका सड़क से निकलना दूभर है। उन्होंने होटलों को बंद कराने की मांग उठाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
मैं इस अवसर पर लखनऊ के प्रबुद्धजनों का आह्वान करूंगा…#youtuber #YogiAdityanathji #yogi #Ainnews1 #AINNEWS1 pic.twitter.com/9T8mF0Jxx4
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) December 7, 2022
होटलों को अवैध रूप से संचालित किए जाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। संचालकों ने कागजात उपलब्ध नहीं कराए। एक होटल सील कर प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। यह सत्यापन की कार्रवाई की है। -अखिलेश यादव, एसडीएम