AIN NEWS 1: बता दें मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर बिजली सब स्टेशन के सामने गुरुवार रात दस बजे के करीब ही टशनबाजी को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे पर ही कई राउंड फायरिंग की। बीच सड़क पर हुई फायरिंग से काफ़ी ज्यादा अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एक व्यक्ती के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ अब रिपोर्ट दर्ज कर ली है।मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव ढिढ़ार निवासी सागर व मेरठ के गांव गावड़ी निवासी मन्नू चौधरी के बीच काफी समय से आपसी विवाद चल रहा है। गुरुवार दस बजे के आसपास दोनों पक्ष निवाड़ी रोड पर बिजली सब स्टेशन के सामने एक दूसरे से टकरा गए। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद ज्यादा हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच काफ़ी मारपीट हो गई। इतना ही नहीं दोनों पक्षों में बीच सड़क कई राउंड फायरिंग भी हुई।

अब पुलिस ने घायल हो अस्पताल में कराया भर्ती

फायरिंग होते ही मोदीनगर-निवाड़ी मार्ग पर काफ़ी अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर बदहवास भागने लगे। पैर में गोली लगने से तुषार उर्फ मिट्टू भी घायल हो गया। पुलिस ने तुषार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालात गंभीर होने पर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

इस पर थाना प्रभारी बोले-कुछ युवकों से हो रही पूछताछ

थाना प्रभारी अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि निवाड़ी रोड पुलिस चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह की तहरीर पर सागर निवासी गांव ढिढ़ार व मन्नू चौधरी ,मिंटू चौधरी उर्फ तुषार निवासी गावड़ी व अज्ञात के खिलाफ धारा 307 के तहत एक रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here