Sunday, November 24, 2024

दो बदमाशों से अकेले ही भिडने वाली बिटिया को SSP ने भी किया सम्मानित, देखे विडियो

यूपी के मेरठ में बीते 10 दिसंबर की शाम थाना लालकुर्ती इलाके में बाइक पर सवार दो बदमाश एक बुजुर्ग महिला के कुंडल झपट कर भागने लगे. उसी समय...

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें यूपी के मेरठ में बीते 10 दिसंबर की शाम थाना लालकुर्ती इलाके में बाइक पर सवार दो बदमाश एक बुजुर्ग महिला के कुंडल झपट कर भागने लगे. उसी समय महिला की पौत्री रिया ने अकेले ही बड़ी बहादुरी से दोनों बदमाशों पर टूट पड़ी. उसने दोनो बदमाशों को मोटर साइकिल समेत वही गिरा दिया, लेकिन काफ़ी हाथापाई के बाद दोनों बदमाश मौके से भागने मे सफ़ल हो गए . इसके बाद मेरठ पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए मात्र 6 घण्टे में ही दोनों बदमाशों को एक मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूटे गए कुण्डल को भी बरामद कर लिया. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने भी इस बहादुर बच्ची को सम्मानित किया है.

आगे जानिए बच्ची क्यों आई थी मेरठ

रिया को एसएसपी ने बुके और मोमेंटो दे उसे सम्मानित किया . उन्होंने उसका एकेडिमिक बैकग्राउंड भी पूछा. तब रिया ने उन्हे बताया की उसने मोदीनगर के एक कॉलेज से ही बीए किया है. वहीं, एसएसपी ने बहादुर बिटिया को आगे खूब पढ़ने करियर बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि कभी भी डरना नहीं, ऐसे ही बहादुरी से आगे बढ़ती रहो. आप पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा हैं. इस दौरान रिया ने बताया कि उनके रिश्तेदार मेरठ में रहते हैं, उनसे मिलने वह अम्मा के साथ ही मेरठ आईं थी.

कई नेताओं ने भी बहादुर बिटिया को किया सम्मानित 

वहीं, भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने भी बहादुर बिटिया को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बेटी को सम्मान करके वह खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. दरअसल, भाजपा नेता ने रिया के घर पहुंचकर फूल देकर ही बहादुर बेटी का सम्मान किया.

जाने रिया के पिता का हो चुका है निधन 

आपको बता दें कि रिया के पिता का निधन हो चुका है. कुछ साल पहले उसके दादाजी का भी दुर्भाग्य बस निधन हो चुका है. रिया की बुआ ने बताया कि वह घर की जिम्मेदारी स्वयं उठा रही है. परिवार में रिया की अम्मा, मम्मी और सिर्फ ये दोनों बहने ही हैं. रिया की छोटी बहन भी बहुत बहादुर है. जानकारी के मुताबिक रिया के पिता विनय की बारह साल पहले ही मौत हो चुकी है. इसके बाद रिया दादा के साथ ही सेंटरिंग का काम करने लगी, लेकिन 8 महीने पहले रिया के दादाजी भी चल बसे. रिया अब सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं.

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads