AIN NEWS 1: बता दें मेरठ में सपा विधायक रफीक अंसारी ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों से अपने लिऐ चौथा गनर मांगा है। एसएसपी ने जांच कराई तो पता चला कि विधायक के पास पहले से ही तीन गनर लगे है। गनर देने की बजाय विधायक का तीसरा गनर भी वापस बुलाया गया। नियमानुसार विधायक को दो गनर ही जिला कमेटी द्वारा दिए जाते हैं। सपा विधायक रफीक अंसारी के पास तीसरा गनर नौचंदी थाना पुलिस ने बिना लिखापढ़ी के ही दिया हुआ था। वहीं सपा विधायक ने पुलिस अधिकारियों से एक और गनर देने की डिमांड की है। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि जांच के बाद नौचंदी थाने से दिया गया गनर भी वापस बुला लिया गया है।
सपा विधायक रफीक अंसारी ने कहा चौथा गनर दे दो, एसपी सिटी ने तीसरा भी वापस ले लिया, जानें वजह!
मेरठ में सपा विधायक रफीक अंसारी ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों से अपने लिऐ चौथा गनर मांगा है। एसएसपी ने जांच कराई तो पता चला कि...