मायावती के भतीजे आकाश की शादी तय
पूर्व बीएसपी सांसद की बेटी के संग लेंगे फेरे
पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी से रिश्ता तय
AIN NEWS 1: बता दें उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती के परिवार में जल्द ही शहनाई की गूंज सुनाई देगी. मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद अब वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं. मायावती के भतीजे की शादी पूर्व राज्यसभा मेंबर अशोक सिद्धार्थ की बेटी से पक्की हुई है. अशोक सिद्धार्थ की गिनती मायावती के करीबी नेताओं में होती है. आकाश आनंद की होने वाली पत्नी डॉक्टर हैं.
जल्द ही शादी की तारीख घोषित होगी
अभी तक आकाश आनंद के शादी की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही तारीख की घोषित कर दी जाएगी। मायावती के भतीजे आकाश आनंद जो कि बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर भी हैं वो ही अब पार्टी को संभाल रहे हैं। बीएसपी नेता अशोक सिद्धार्थ 2016 में राज्यसभा सदस्य नामित हुए थे और आंध्र प्रदेश के वो प्रभारी भी नियुक्त किए गए जो कि फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं आकाश आनंद लंदन से एमबीए कर चुके हैं और राजनीतिक में 2017 में अपनी एंट्री की है सहारनपुर रैली में पहली बार मायावती के साथ मंच पर दिखे थे।
बसपा में एक्टिव हैं ससुर-दामाद
डॉ अशोक सिद्धार्थ और आकाश आनंद दोनों ही आंध्र प्रदेश सहित कर्नाटक और दूसरे प्रदेशों में दौरे पर भी साथ-साथ नजर आए हैं। फिलहाल दोनों ससुर और उनके होने वाले दामाद ही बहुजन समाज पार्टी में पूरी तरीके से सक्रिय हैं। डॉ सिद्धार्थ ने भी बहुत ही करीब से आकाश आनंद को जाना भी है। दोनों की परिवारिक नजदीकी से साथ-साथ राजनीतिक नजदीकी भी काफी अहम है।
मायावती के छोटे भाई के बेटे हैं आकाश
आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आनंद कुमार भी बीएसपी में उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. लेकिन बाद में उन्हें उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।