AIN NEWS 1: बता दें उत्तर प्रदेश में आगामी विधान परिषद (MLC Election) के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. बीजेपी ने स्नातक खंड के विधान परिषद चुनाव के लिए एक लंबी दौर की वार्ता और मंथन के बाद इन अपने प्रत्याशियों का एलान किया. हालांकि अभी तक समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है. BJP ने MLC चुनाव में बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र से जय पाल सिंह व्यस्त, कानपुर -उन्नाव से अरुण पाठक, गोरखपुर- फैजाबाद से देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से वेणु रंजन भदौरिया और झांसी- प्रयागराज क्षेत्र से डॉ बाबू लाल तिवारी को उम्मीदवार बनाया है.
जाने ये कर चुके हैं नामांकन
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन चुनाव में सोमवार को केन्द्रीय नेतृत्व के नाम घोषित करने के पहले ही बीजेपी के सिटिंग एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने दो सेटों में पर्चा भी दाखिल कर सभी को बहुत हैरत में डाल दिया था. देवेन्द्र प्रताप सिंह ने दावा किया था कि नेतृत्व के मजबूती से काम करने के निर्देश पर ही उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया है. हालांकि भाजपा प्रत्याशी के रूप उनके होर्डिंग्स से पूरा शहर पटा हुआ है. उन्होंने कहा कि सपा का जमाना अब चला गया. वे केवल आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग हैं. वे लोग इस लड़ाई से बाहर हैं.दीगर है कि एमएलसी चुनाव के लिए पांच जनवरी से 12 जनवरी तक प्रत्येक कार्य दिवस में पूर्वाह्न ने 11:00 बजे से दोपहर तीन बजे तक कमिश्नर न्यायालय में नामांकन किया जा सकेगा. इसके बाद 16 जनवरी तक नाम वापस लेने का भी समय रहेगा. 30 जनवरी को मतदान और 2 फरवरी को मतगणना होनी तय. बता दें कि 12 फरवरी को ही पांच सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है.जिन सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा हैं, उनमें गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक क्षेत्र के अरूण पाठक, बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र के सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र के राजबहादुर सिंह चंदेल भी शामिल हैं.