गाजियाबाद पंजाबी सभा इंदिरापुरम नीति खंड 1 में 15 जनवरी 2023 को लोहड़ी का महापर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया इस मौके पर सरदार एस पी सिंह जगदीश साधना एवं परवीन सेठी को प्रतीक चिन्ह शॉल और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया डॉक्टर गुरप्रीत सिंह को पंजाबी सभा गाजियाबाद ने संरक्षक के पदभार से सम्मानित किया जहां जगदीश साधना ने लोहड़ी के मह्त्व को बताया वहीं सरदार एस पी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की 26 जनवरी को हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप मे मनाये जाने की प्रशंसा करते हुए अपनी बात कही परवीन सेठी ने हर पंजाबी को एक जुट होने और एक दूसरे के साथ खड़े रहने पे जोर दिया और संरक्षक की भूमिका को ग्रहण कर डॉक्टर गुरप्रीत सिंह ने य़ह कहा के हम हर समय हर पंजाबी भाई बहन के साथ खड़े है और इस पंजाबी सभा के द्वारा निरंतर सामाज के हित मे कार्य करते रहेंगे और जल्द ही संगठन विस्तार करेंगे पंजाबी सभा के अध्यक्ष हरमीत बक्शी ने लोहड़ी के पावन पर्व पर सभी को बधाई देते हुए समाज मे अपनी संस्कृति को संजो के रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही और संरक्षक रमन राजा खन्ना एवं विजय गुलाटी ने सभी अतिथियों को बधाई देते हुए उनका धन्यवाद किया लोहड़ी पे गाते हुए सभी ने अग्नि प्रज्वलित करी और ढोल का आनंद लेते हुए मूँगफली रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया इसके बाद सभी ने पंजाबी पारंपरिक भोजन का लुत्फ उठाया इस मौके पर मनवीर भाटिया ऋषभ राणा गीतिका नारंग नरेश अरोरा मनोहर दुग्गल हरीश विनोद भल्ला धीरज शमशेर सिंह नवजोत रंधावा हर्ष भाटिया परमाल सिंह विशाल नारंग तरवीन बक्शी कोमल अरोरा मौजूद रहे और हमारे चैनल एआईएम news1 से की खास बातचीत