AIN NEWS 1: बता दें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के इस्तेमाल पर बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने चुनाव आयोग पर बेहद कड़ा हमला बोला था। जिसके बाद मायावती के हमले का जवाब देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में अदालत के फैसलों, चुनाव कानूनों का हवाला दिया।
इसके साथ ही उन्होंने एक कविता का भी सहारा लिया। बता दें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम ने सभी दलों को समय समय पर जीत दिलाई है, यहां तक कि उन्हें भी जिन्होंने इसके इस्तेमाल को चुनौती दी थी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक शायरी सुनाते हुए कहा, “अगर ईवीएम बोल सकती तो वह कहेगी, जिसने तेरे सर पर तोहमत रखी है, मैंने उस के भी घर की लाज रखी है।”