AIN NEWS 1 | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजियाबाद महानगर द्वारा महानगर छात्र सम्मेलन को लेकर प्रेस वार्ता शंभु दयाल डिग्री कॉलेज में आयोजित की गई प्रांत सह मंत्री संदीप ठाकुर ने बताया कि अभाविप गाजियाबाद महानगर द्वारा महानगर छात्र सम्मेलन का आयोजन 30.01.2023 सोमवार को दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर में होगा जिसमें गाजियाबाद महानगर के प्रत्येक कॉलेज कैंपस के छात्र छात्राओं का प्रतिभाग होगा महानगर मंत्री गर्व त्यागी ने बताया कि महानगर छात्र सम्मेलन में अभाविप गाजियाबाद महानगर द्वारा दूसरे सत्र-प्रस्ताव सत्र में महानगर से जुड़ी शिक्षा क्षेत्र व समाज क्षेत्र की समस्याओं पर प्रस्ताव भी पारित करेगी एंव महानगर छात्र सम्मेलन में उद्घाटन सत्र एंव प्रस्ताव सत्र के बाद शोभा यात्रा निकाली जाएगी महानगर अध्यक्ष रवीश कुमार ने बताया कि विद्या मंदिर से कालका गढ़ी चौक से पुराना बस अड्डा होते हुए शोभा यात्रा नवयुग मार्केट स्थित दुर्गा भाभी चौक पहुँचेगी शोभा यात्रा के बाद वहाँ खुला कार्यक्रम होगा छात्रों से संबंधित मुद्दों पर खुले मंच पर छात्र नेताओं द्वारा विचार रखे जाएँगे इस अवसर पर महानगर सह मंत्री तनिष्क शिशौदिया कुणाल भारद्वाज नोमिश पांडेय छात्र नेता उदयन प्रभात हर्ष पवार प्रशांत शर्मा रणदीप सिंह करण भारद्वाज एंव अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे