AIN NEWS 1 नई दिल्ली: बता दें भारतीय मार्केट की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले अडानी ग्रुप में हिंडनबर्ग की 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट के बाद काफ़ी भूचाल सा मच गया। इससे ही अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाधड़ नीचे गिरने लगे। हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट के बाद ही दुनिया का दूसरा सबसे अमीर ग्रुप के हेड गौतम अडानी टॉप-20 से कुछ ही दिनो में बाहर हो गए और उनके खिलाफ काफ़ी गंभीर आरोप लगाए जाने लगे। इस मामले में नरेंद्र मोदी सरकार पर भी विपक्ष काफ़ी ज्यादा आक्रामक सवालों के बाउंसर फेंक रहा है तो दूसरी ओर गौतम अडानी को खुद ही सामने आकर इस सब पर सफाई देनी पड़ी।इस बीच भारतीय मार्केट और अडानी ग्रुप में मचे इस भूचाल को लेकर पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अब हिंडनबर्ग पर एक बड़ा हमला बोला है। उन्होंने हिंडनबर्ग का नाम लिए बिना ही कहा कि गोरों को भारत की तरक्की कभी बर्दाश्त नहीं होती। यही नहीं, पूरे मामले को उन्होंने प्लांड कॉन्सपिरेसी भी बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती है। इंडियन मार्केट का इस तरह से गिरना बड़ी चतुराई से प्लांड कॉन्सपिरेसी लगती है। और उन्होंने आगे लिखा- कोशिश कितनी भी कर लें, लेकिन हमेशा की तरह भारत और मजबूत ही होकर उभरेगा। सहवाग का यह ट्वीट कुछ ही देर में काफ़ी ज्यादा वायरल होने लगा। इस पर तमाम उनके फैंस की प्रतिक्रिया भी आ रही है। अधिकतर अपने हीरो से पूरी तरह सहमत भी दिख रहे हैं। बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर यह हुआ कि अडानी ग्रुप के लगभग ज्यादातर कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लग गया है।

गौतम अडानी ग्रुप का नेटवर्थ भी बहुत तेजी से के साथ गिरा है तो उनकी इंटरनेशनल मार्केट में छवि भी काफ़ी खराब हुई है। वह एक 20 हजार करोड़ का FPO ला रहे थे, लेकिन इस विवाद के बाद उन्हें इसे स्थगित भी करना पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि FPO में लगे इन्वेस्टर्स के पैसे वह खुद से वापस करेंगे। पिछले लगभग दो सप्ताह से यह पूरा मामला काफ़ी गर्माया हुआ है और अडानी ग्रुप के शेयर 44% से ज्यादा गिर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here