AIN NEWS 1: सेमिनार में इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स के सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया | उड़ारी फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने उड़ारी फाउंडेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ अनलजीत सिंह ने छात्रों को मानव मूल्यों एवं चरित्र निर्माण के विषय मैं बताया तथा डॉक्टर अनिल गर्ग ने मानव संरचना के बारे में छात्रों को जानकारी दी एवं भारतीय विकास परिषद के प्रांतीय चेयरमैन राकेश अग्रवाल जी ने देहदान का महत्व समझाया एवं ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज के चेयरमैन सुमित वर्मा जी ने छात्रों को एजुकेशन मोटिवेशन स्पीच देकर ऊर्जा से भर दिया तथा शिक्षा का महत्व समझाया।
सेमिनार के समापन के बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ,शिविर में छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य की जांच की गई |. शिविर में जनरल फिजिशियन, आंख, दांत, खून की जांच, फिजियोथैरेपी, हड्डी रोग , की जांच की गई जांच पूरा होने के बाद सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, इनके उपचार सहित डॉक्टरों ने परामर्श दिए ।
इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट मैं आयोजित इस सेमिनार व स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए संस्थान के डायरेक्टर श्री एस के राय, डॉ संघर्ष शर्मा, भोतेन्द्र कुमार, अमित बंसल , नीलांजना, प्रीति शर्मा, डॉ रुचि विद्यार्थी , प्रशांत, आभा शर्मा, जगदीश जी, लक्ष्य कुमार, कविता कपूर, इरफान ,सोनू,, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।
अजब गजब एक ऐसा गांव जहां घर-घर में है हवाई जहाज, लोगो को ऑफिस जाना हो या फिर रेस्टोरेंट, प्लेन पर पर उड़कर जाते हैं लोग!
AIN NEWS 1 की सभी खबरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रखे खुद को अपडेट।
https://chat.whatsapp.com/JhOQLyUNrBNB0wjaAw7qK3