AIN NEWS 1 गाजियाबाद: महाशिवरात्रि पर बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ज़न किया है। दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास के इलाके में भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं, हल्के वाहनों को रूट डायवर्ट कर ही निकाला जाएगा। यह डायवर्ज़न प्लान 18 फरवरी की शाम तक लागू रहेगा, इसलिए शहर में किसी काम से बाहर निकल रहे हैं तो थोड़ा जल्दी निकलें और रूट डायवर्ज़न का भी ध्यान रखें। ADCP ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि 17 फरवरी (शुक्रवार) से 18 फरवरी (शनिवार) शाम को जलाभिषेक तक यह डायवर्ज़न इसी प्रकार से लागू रहेगा।वहीं, कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिसबल तैनात किया गया है। मंदिर की कैमरे और सीसीटीवी से ही पूरी निगरानी करने का प्लान है। अधिकारियों ने बताया कि दूधेश्वरनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आएंगे। मंदिर के आसपास में अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।
जाने इन रास्तों को देखकर घर से निकलें
जीटी रोड पर लालकुआं की ओर से मोहननगर जाने वाले भारी वाहन हापुड़ तिराहे की ओर नहीं आ पाएंगे। इन वाहनों को साजन मोड़ से विवेकानंद नगर फ्लाईओवर, हापुड़ चुंगी के रास्ते से मेरठ रोड तिराहे होते हुए ही राजनगर एक्सटेंशन होकर निकाला जाएगा।
-मोहननगर की ओर से लालकुआं की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हापुड़ तिराहे से डायवर्ट कर राजनगर एक्सटेंशन, मेरठ तिराहा, एएलटी चौराहे से हापुड़ चुंगी के रास्ते से विवेकानंद नगर फ्लाईओवर से निकाला जाएगा।
-हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा और तिराहे की ओर जाने वाले वाहनों को रोक जाएगा। वहीं, हापुड़ तिराहे से घंटाघर की ओर जाने वाले सभी वाहनों का आवागमन घंटाघर की ओर से बिलकुल नहीं हो सकेगा। इन सभी वाहनों को हापुड़ तिराहे से पुराना बस अड्डे की ओर मोड़ दिया जाएगा।
-मेरठ रोड तिराहे से लालकुआं की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहन ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर का प्रयोग कर यहां से सीधे गुजर सकेंगे। ADCP ट्रैफिक ने वाहन चालकों से अपील की है कि डायवर्ज़न के दौरान होने वाली परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें तो ज्यादा ठीक रहेगा।
किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर
-ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर -9643322904
-ट्रैफिक इंस्पेक्टर सेकंड /शहरी शेत्र 7398000808