सुदर्शन न्यूज के संवाददाता जितेन्द्र कुमार ठाकुर
सडक पर पड़ा मोबाइल फोन के मालिक को वापस किया
फोन मिलने के बाद फोन के मालिक संजय ने पत्रकार का धन्यवाद अदा किया
AIN NEWS 1:आप को बताते चलें कि राजचौपले के पास जितेन्द्र कुमार ठाकुर अपनी गाड़ी से गोविंदपुरी आ रहे थे। तभी उनकी नजर सड़क पर पड़े एक मोबाइल फोन पर पड़ी गाड़ी रोक कर जितेन्द्र ने फोन को उठा लिया। और फोन पर काल आने का इंतजार करने लगे। तकरीबन आधा घंटे बाद फोन के मालिक का फोन आया। और उन्होंने फोन खोने की बात कही। जिसके बाद पत्रकार जितेन्द्र कुमार ठाकुर ने फोन के मालिक संजय को गोविंदपुरी बुलाकर उनका फोन वापस कर दिया।
फोन मिलने के बाद संजय ने पत्रकार जितेन्द्र कुमार ठाकुर का धन्यवाद अदा किया। और कहा कि आज के समय में आप जैसे इमानदार लोग की काफ़ी कमी देखने को मिलते हैं। संजय एक आंटो चालक हैं। और गोविंदपुरी हरमुखपुरी के निवासी हैं। इस इमानदारी को लेकर, शहर के लोगों ने जितेन्द्र कुमार ठाकुर की जमकर प्रशंसा की।
https://www.youtube.com/live/H3qNiPFwVPc?feature=share