AIN NEWS 1: गाजियाबाद की कोर्ट में गुरुवार की सुबह करीब पौने आठ बजे एक बार फिर से तेंदुए की हलचल दिखी है. हालांकि इस बार तेंदुए केवल सीसीटीवी कैमरे में ही कैद हुआ है. और अब वन विभाग और पुलिस के अधिकारी उसकी तलाश में एक सर्च अभियान चला रहे हैं.गुरुवार की सुबह एक बार फिर से तेंदुआ की आहट कोर्ट परिसर में देखी गई है. यह तेंदुआ कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है. इसके बाद एहतियातन कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराते हुए कोर्ट बंद करा दिया गया है. वही वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों ने अपनी कांबिंग शुरू कर दी है. एक सप्ताह पहले भी एक तेंदुए ने कोर्ट में घुसकर काफ़ी जम कर उत्पात मचाया था. हालांकि देर रात उसे पकड़ कर सहारनपुर में छोड़ भी दिया गया था.वैसे तो इस घटना के एक सप्ताह बाद सबकुछ पटरी पर आ गया था. इसी बीच बुधवार की सुबह एक बार फिर कोर्ट में तेंदुए के देखे जाने की सनसनी खेज खबर मिली. हालांकि शाम तक अधिकारियों ने इस खबर को केवल एक अफवाह करार दिया और गुरुवार की सुबह समय से कोर्ट शुरू हो गया. इसी बीच परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस तेंदुए की झलक तो दिख गई. इसके बाद फिर हड़कंप मच गया. आनन फानन में कोर्ट परिसर को खाली कराते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.
जाने सुबह पौने आठ बजे दिखी हरकत
जानकारी के मुताबिक कोर्ट कर्मचारी सुबह नियमित समय से कोर्ट पहुंचे और अपना नियमित कार्य शुरू ही किया था कि अचानक सीसीटीवी रूप से तेंदुआ आने का शोर हुआ. देखने पर साफ़ पता चला कि सुबह 7:45 बजे एक मादा तेंदुआ और उसके पीछे पीछे शावक तेंदुआ कोर्ट परिसर में ही घूम रहा है. इसे देखते ही कोर्ट में आए वकीलों और वादकारियों में काफ़ी ज्यादा हड़कंप मच गया. कोर्ट के अंदर से भी गेट बंद कर दिए गए.
जाने बार एसोसिएशन ने बंद कराया कोर्ट
जिला बार एसोसिएशन ने तेंदुए को लेकर काफ़ी दहशत की स्थिति को देखते हुए सभी वकीलों को कोर्ट से बाहर निकल जाने को कहा. इसी के साथ एसोसिएशन ने पत्र भी जारी कर न्यायिक कार्य बंद रखने की जानकारी दी. वहीं वकीलों ने दहशतग्रस्त वादकारियों को बिना भगदड़ मचाए परिसर से ही बाहर निकल जाने को कहा.
जाने वन विभाग ने शुरू कराया सर्च अभियान
कोर्ट में एक बार फिर तेंदुआ होने की सूचना पर 12 सदस्यीय वन विभाग की टीम कोर्ट में तुरंत पहुंची और अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हालांकि करीब घंटे भर के सर्च ऑपरेशन के बाद भी कहीं तेंदुआ नजर नहीं आया है. आशंका है कि यह तेंदुआ किसी पेंड पर या इमारत के मुंडेर पर अभी छिपा हुआ हो सकता है.