AIN NEWS 1: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी का बेहद अहम जलवा देखने को मिला. इन दोनों खिलाडियों ने तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 9 बल्लेबाज मात्र 59 रन पर ही चटका दिए.
अश्विन-जडेजा के आगे खुल कर नाच उठी ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में काफ़ी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दूसके दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर कुल 61 रन बनाए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन इस स्कोर में मात्र 59 रन ही जोड़ सकी और ऑलआउट हो गई. रवींद्र जडेजा इस पारी में अब तक सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 42 रन देकर कुल 7 विकेट हासिल किए. ये टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 59 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किए.
जाने टीम इंडिया को मिला 115 रनों का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले दिन 263 रन ही बनाए थे. दूसरे दिन भारत ने दस विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी पारी में 1 रन की बढ़त मिली थी और उन्होंने इस पारी में कुल 113 रन बनाए. ऐसे में टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए सिर्फ 115 रनों की जरुरत है. लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर चोथी पारी मे बल्लेबाजी करने टीम इंडिया के लिए अब आसान नहीं रहने वाला है.
पहले मैच के भी हीरो रहे रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने पहले मैच की पहली पारी में 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे. वहीं पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 185 गेंद में 70 रन बनाए. इस पारी में रवींद्र जडेजा के बल्ले से 9 चौके देखने को मिले. वहीं दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे.