AIN NEWS 1: बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से अब 500 रुपये के नोट को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. और अगर आपके पास भी 500 रुपये के नोट हैं या फिर आपने अपने घर पर 500 रुपये के नोट की गड्डी रख रखी हुई है तो यह आपके बहुत काम की खबर है. देशभर में हुई नोटबंदी के बाद से ही 500 और 2000 रुपये के नोटों को लेकर कई तरह की अलग अलग खबरें सामने आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आख़िर क्या नई गाइडलाइन जारी की गई है.

जाने आरबीआई जारी करता है नोट

जैसा कि आप जानते हैं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम एटीएम से रुपये निकालने जाते हैं तो उसमे से भी कई बार कटे-फटे नोट मिल जाते हैं ऐसे में लोग काफ़ी ज्यादा परेशान हो जाते हैं और वो नोट कहीं चलते भी नहीं है, लेकिन अब आप इस तरह के नोटों को बहुत आसानी से बदल सकते हैं.

जाने जारी हो गई नई गाइडलाइन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि इस तरह के नोटों को आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर आसानी से बदल सकते हैं. इसके साथ ही आरबीआई ने 500 रुपये के नोटों को पहचानने के लिए भी नई गाइडलाइन जारी की है. पिछले कुछ दिनों में नोटों को लेकर कई खबरे वायरल हो रही हैं, जिसको देखते हुए आरबीआई ने इसकी पहचान का आसान तरीका बताया है.

आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे खराब नोटों की पहचान कर सकते हैं-

1.अगर आपका नोट किनारे से लेकर बीच तक फटा हुआ है तो वह अनफिट है.

2. नोट अगर बहुत ज्यादा गंदा है या उसमें मिट्टी भी लगी है तो वह अनफिट माना जाएगा.

3.कई बार ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से नोट खराब हो जाते हैं तो भी वह अनफिट माने जाते हैं.

4.इसके अलावा नोट में हुए ग्राफिक बदलाव को भी अनफिट माना जाएगा.

5.अगर नोट का रंग उड़ जाए तो भी उसे अनफिट ही माना जाएगा. क्या है आरबीआई का आदेश?

रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास भी 500 रुपये का पुराना या फिर कटा-फटा कोई नोट है तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आप किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर इसको वहा बदल सकते हैं. अगर कोई भी बैंक इसको बदलने से मना करता है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here