नमस्कार,
कल की बड़ी खबर रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मीटिंग में जबरन पाकिस्तानी पीएम के घुसने की रही। दूसरी बड़ी खबर सोना-चांदी के रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर रही।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
- अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी भारत दौरे पर आएंगे। वे PM मोदी और एक्टर शाहरुख खान समेत कई हस्तियों से मिलेंगे।
- गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करेंगे।
कल की बड़ी खबरें:
विनेश फोगाट की कुश्ती में वापसी, 2028 ओलिंपिक खेलने का ऐलान

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया गया संन्यास वापस ले लिया है और 2028 ओलिंपिक में हिस्सा लेने का इरादा जताया है। उन्होंने कहा कि उनका जुनून अभी खत्म नहीं हुआ है और वे दोबारा पूरी ताकत के साथ मैट पर उतरना चाहती हैं।
पेरिस ओलिंपिक 2024 में विनेश ने इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन मुकाबले से ठीक पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इस फैसले से आहत होकर उन्होंने डिसक्वालिफिकेशन के करीब 17 घंटे बाद कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी। अब उन्होंने अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए वापसी का ऐलान किया है।
विनेश फोगाट ने कहा कि उन्हें रेसलिंग से गहरा लगाव है और वे अभी भी प्रतिस्पर्धा के लिए खुद को तैयार महसूस करती हैं। फिलहाल वे हरियाणा के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक भी हैं।
मुख्य बातें:
विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया गया संन्यास वापस लिया
2028 ओलिंपिक में खेलने का लक्ष्य तय किया
पेरिस ओलिंपिक 2024 में डिसक्वालिफिकेशन के बाद लिया था संन्यास
हनुमानगढ़ में किसान आंदोलन स्थगित, गड़बड़ी मिलने पर हट सकती है एथेनॉल फैक्ट्री

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में किसानों का आंदोलन प्रशासन से बातचीत के बाद स्थगित कर दिया गया है। सहमति के तहत तय हुआ है कि यदि जांच में फैक्ट्री संचालन में किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो एथेनॉल प्लांट को हटाया जा सकता है। साथ ही किसानों की सभी मांगों की दोबारा समीक्षा की जाएगी।
आंदोलन के दौरान जिले में तनाव का माहौल बना रहा। स्थिति को देखते हुए 700 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। चौथे दिन भी विरोध जारी रहने के कारण इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। उपद्रव से जुड़े मामलों में 107 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
किसानों का कहना है कि प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री से प्रदूषण बढ़ेगा, जल स्रोत दूषित होंगे और फसलों को नुकसान पहुंचेगा। उनका शांतिपूर्ण आंदोलन सितंबर 2024 से लगभग 10 महीने तक चला। जुलाई 2025 के बाद विरोध तेज हुआ और हालात बिगड़ने के बाद आंदोलन हिंसक रूप ले बैठा।
मुख्य बातें:
प्रशासन से सहमति के बाद किसान आंदोलन स्थगित
गड़बड़ी मिलने पर एथेनॉल फैक्ट्री हटाने का आश्वासन
उपद्रव के मामलों में 107 पर केस, 40 लोग हिरासत में
तुर्कमेनिस्तान में पुतिन की मीटिंग के दौरान विवाद, इंतजार से नाराज होकर अंदर पहुंचे शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़ी एक अजीब स्थिति को लेकर चर्चा में हैं। तुर्कमेनिस्तान में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय फोरम के दौरान शहबाज शरीफ कथित तौर पर पुतिन की मीटिंग में बिना अनुमति प्रवेश कर गए।
दरअसल, फोरम के दौरान शहबाज शरीफ और पुतिन की अलग से मुलाकात तय थी, लेकिन तय समय पर पुतिन नहीं पहुंचे। करीब 40 मिनट तक इंतजार करने के बाद शहबाज सीधे उस मीटिंग रूम में चले गए, जहां उस वक्त पुतिन तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से बातचीत कर रहे थे।
पुतिन और शहबाज शरीफ के बीच इससे पहले भी ऐसे असहज पल सामने आ चुके हैं। चीन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान शहबाज शरीफ बातचीत के समय ईयरफोन ठीक से नहीं लगा पा रहे थे। उस दौरान पुतिन ने मुस्कुराते हुए उन्हें तरीका समझाया और मदद की थी।
मुख्य बातें:
तुर्कमेनिस्तान फोरम में 40 मिनट इंतजार के बाद पुतिन की मीटिंग में पहुंचे शहबाज
उस समय पुतिन तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन से कर रहे थे मुलाकात
इससे पहले भी SCO समिट में दोनों की मुलाकात से जुड़ा अजीब वाकया हो चुका है
फ्लाइट कैंसिलेशन पर इंडिगो का ऐलान, यात्रियों को ₹500 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा

इंडिगो एयरलाइन ने फ्लाइट कैंसिल होने से प्रभावित यात्रियों को रिफंड के अलावा ₹500 करोड़ से अधिक का मुआवजा देने का ऐलान किया है। कंपनी के अनुसार, 3 से 5 दिसंबर के बीच जिन यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई, उन्हें जनवरी में मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। हालांकि, इंडिगो ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ‘ज्यादा परेशान’ यात्रियों की पहचान किस आधार पर की जाएगी।
इस मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कड़ा रुख अपनाया है। ऑपरेशनल गड़बड़ियों को लेकर DGCA ने इंडिगो के 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई।
वहीं, शुक्रवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट से इंडिगो की 54 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों की परेशानियां और बढ़ गईं।
मुख्य बातें:
इंडिगो ने ₹500 करोड़ से ज्यादा मुआवजा देने की घोषणा
3–5 दिसंबर के बीच प्रभावित यात्रियों को जनवरी में भुगतान
DGCA ने 4 इंस्पेक्टर सस्पेंड किए, CEO से पूछताछ जारी
वैभव सूर्यवंशी का धमाका, यूथ वनडे में 14 छक्कों के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम

भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने U-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूथ वनडे क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। UAE के खिलाफ दुबई में खेले गए मुकाबले में वैभव ने 95 गेंदों पर 171 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 छक्के और 9 चौके लगाए।
इस पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का 2008 में बनाया गया 12 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वैभव पहले ही IPL में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में विशाल स्कोर खड़ा किया और UAE को 434 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में UAE की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 234 रन से जीत लिया। UAE की ओर से उड्डीश सूरी ने 78 और पृथ्वी मधु ने 50 रन बनाए। भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
मुख्य बातें:
वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में एक मैच में 14 छक्के लगाए
माइकल हिल का 12 छक्कों का रिकॉर्ड टूटा
भारत ने UAE को 234 रन से हराया




















