AIN NEWS 1 गाजियाबाद : बता दें 16 वर्ष पहले हिंडन विहार स्थित अंग्रेजों की कब्र को खोदने के मामले में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा नेता यतेंद्र नागर समेत सभी पांच आरोपियों को अब अदालत ने बरी कर दिया। एमपी/एमएलए विशेष न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि शंकर गुप्ता ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले नंदग्राम थाने पर तैनात तत्कालीन सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कालरा के खिलाफ भी झूठी गवाही देने पर रिपोर्ट दर्ज करने का अपना आदेश दिया है।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता पूर्व सचिव परविंदर नागर व अतुल्य शर्मा ने बताया कि 21 सितंबर 2007 को नंदग्राम चौकी में उस समय तैनात सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कॉलरा ने सिहानी गेट थाने में अपनी एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें उन्होने बताया था कि हिंडन विहार में करीब एक बजे अंग्रेजों की कब्र के पास 20-25 लोग शस्त्र और लाठी-डंडों के साथ एकत्र हुए थे। इनका नेतृत्व छात्र नेता यतेंद्र नागर और छात्र नेता नंदकिशोर गुर्जर उस समय कर रहे थे। और इन दोनों ने भीड़ को उकसाते हुए कहा कि अंग्रेजों ने इंग्लैंड व अन्य स्थानों पर पूरे भारत में 150 वर्ष पहले शासन करके जश्न मनाया था। इसके बाद भीड़ ने उत्तेजित होकर उनकी कब्र तोड़ दिया था। इससे लोक व्यवस्था काफ़ी ज्यादा प्रभावित हुई थी।
पूर्व सचिव ने बताया कि इस मामले में सभी गवाह अदालत में पक्षद्रोही हो गए थे। इस कारण से नामजद सभी पांच आरोपी लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, यतेंद्र नागर, मुकेश, प्रदीप कुमार, प्रवीन कुमार को बरी कर दिया गया है।