AIN NEWS 1: गाजियाबाद में देहरादून पब्लिक स्कूल (DDBS) की बस में अचानक एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। बस की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से बस में मामूली रूप से आग लग गई। देखते ही देखते धुआं पूरी बस में भर गया। ड्राइवर ने अपनी सक्रियता दिखाकर सारे बच्चों को तुरंत नीचे उतार दिया। इसके बाद स्कूली बस में लगे फायर सिलेंडर से उस आग को बुझाया गया। और दूसरी बस को बुलवाकर बच्चों को सुरक्षित उनके घरों को भेजा गया।
इस पूरी बस में भर गया था धुआं
बस ड्राइवर जगवीर सिंह ने बताया कि छुट्टी के बाद वे बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहे थे। उस समय इस बस में करीब 25 से ज्यादा ही बच्चे बैठे हुए थे। रास्ते में कुछ लोगों ने बहार से इशारे करके बताया कि चलती बस के निचले हिस्से में कहीं आग लग रही थी। आनन-फानन में उन्होंने बस को रोक दिया और कंडक्टर, मेड सहित सभी बच्चों को तुरंत बस से नीचे उतार दिया। और खुद उतरकर देखा तो बस के नीचे जहां बैटरी फिट है उसमे शॉर्ट सर्किट हो गया था। और वो ही जल रही थी।
उस समय दूसरी बस से बच्चों को छुड़वाया
जगवीर सिंह ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए पूरे बैटरी पैनल को बस से बाहर की तरफ खींचा और फिर फायर सिलेंडर से ही उसकी पूरी आग बुझा दी। बस में सिर्फ धुआं ही भरा, इससे ज्यादा और कोई खास नुकसान बस में नहीं हुआ। इसके बाद बस ड्राइवर ने स्कूल में फोन करके पूरे मामले की उन्हे जानकारी दी। इसके बाद फिर दूसरी बस आई और बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए ले गई।