Monday, January 20, 2025

अब 34 साल के गेंदबाज का एक बहुत बड़ा कारनामा, कुल 700 विकेट हासिल कर दुनिया को कर दिया हैरान!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते हैं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त ले ली है. और पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को कुल 267 रनों से मात दी थी. दूसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड का बेहद बुरा हाल है. इंग्लैंड की तरफ से काफ़ी शानदार बल्लेबाजी हुई और टीम ने अपनी पहली पारी 485 रन पर घोषित की. इसी बीच न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी ने एक बहुत बड़ा कारनामा कर दिया है.

अब साउदी ने किया ये मुकाम हासिल 

न्यूजीलैंड क्रिकेट के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. साउदी अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले की सूची में सबसे पहले पायदान पर पहुंच चुके हैं. साउदी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 700 विकेट हो चुके हैं. अब वह न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज बन गए हैं. साउदी इस समय अपनी टीम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. बता दें कि इससे पहले अभी तक न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज 700 विकेट नहीं ले पाया है.

अब विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा 

टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. विटोरी के नाम इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के रिकार्ड थे. विटोरी ने अपने करियर में कुल 696 विकट लिए थे. टिम साउदी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब कुल 700 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. साउदी ने 92 टेस्ट मैचों में 356 विकेट, 154 वनडे मैचों में 210 विकेट और 107 टी20 मैचों में 134 विकेट लिए हैं.

जाने न्यूजीलैंड के 5 गेंदबाज जिन्होंने लिए सबसे ज्यादा विकेट  

टिम साउदी- 700 विकेट

डेनियल विटोरी- 696 विकेट

सर आरजे हाडली- 589 विकेट

ट्रेंट बोल्ड- 578 विकेट

क्रिस केर्न्स- 419

और विकेटइंग्लैंड ने भी बढ़ा रखी है बढ़त 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज अभी चल रही है. पहला टेस्ट जीतकर इंग्लैंड टीम ने अपनी बढ़त बनाई हुई है. दोनों टीमों के बीच यह दूसरा टेस्ट चल रहा है. इस टेस्ट में भी अभी तक इंग्लैंड की टीम ने अपनी लीड ली हुई है. पहली पारी में जो रुट और हैरी ब्रूक के शानदार शतकों की बदौलत टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर कुल 485 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के दूसरे दिन 138 रन पर अब तक 7 विकेट गिर चुके हैं.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads