AIN NEWS 1: जान ले होली से पहले आम आदमी को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है. घरेलू गैस कंपनियों ने अब लंबे समय बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब से बढ़कर 1103 रुपये हो गई है. अभी तक तो यह सिलेंडर 1053 रुपये में आपकों मिलता था. यह सभी नई कीमतें 1 मार्च से ही प्रभावी हो गई हैं. इससे पहले भी तेल कंपनियों की तरफ से 6 जुलाई, 2022 को कीमत में इजाफा किया गया था. उस समय भी कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में कुल 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी और यह बढ़कर 1053 रुपये का हो गया था.
जाने 1769 रुपये था कल तक रेट
पिछले कई महीनों से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी काफ़ी गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन इस बाद तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले व्यावसायिक LPG गैस सिलेंडर की कीमत में एक दम से जबरदस्त इजाफा किया है. इस बार कंपनियों ने कीमत में 350.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के साथ ही गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये तक पर पहुंच गई है. इससे पहले यह सिलेंडर 1769 रुपये में ही मिलता था. 1 जनवरी को इस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की तेजी आई थी.
इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में पिछले कई महीने से तो गिरावट देखी जा रही थी. 1 मई 2022 को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत रिकॉर्ड 2355.50 पर थी. यह लगातार दूसरा मौका है जब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में तेजी आई है। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को भी सिलेंडर की कीमत में कुल 50 रुपये का इजाफा हुआ था.