Friday, November 8, 2024

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबंधित वाहनों को रोकना ही होगा, वरना जिंदा जलते रहेंगे लोग, सुरक्षित नहीं रहा सफर

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

मेरठ, all india news 1

Delhi Meerut Expressway दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चलने के लिए वाहन स्वामी प्रति किमी के 2.58 रुपये अदा कर रहा है। उसके बाद भी एक्सप्रेस-वे का सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। तेज रफ्तार, दोपहिया वाहन और सड़क पर पैचवर्क ने सफर को डरावना बना दिया है। बुधवार को हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है, स्कूटी बचाने के चक्कर में वैन पलट कर आग का गोला बन गई, जिसमें दो व्यक्ति जिंदा जल गए।
विभागों के इस तर्क विर्तक में एक्सप्रेस-वे का सफर डरावना होता जा रहा है। बुधवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रेस्ट एरिया वैन पलट कर आग का गोला बन गई। गाजियाबाद के एसपी देहात इरज रजा का करना है कि स्कूटी बचाने के चक्कर में वैन का संतुलन बिगड़ा और पलट गई, जबकि एसक्प्रेस की हाईवे पैट्रोलिंग का दावा है कि ड्राइविंग साइड का टायर फटने से वैन पलट गई है। हालांकि हादसे वाले स्थान पर पैचवर्क भी हुआ है। सड़क पर वैन के घिसटने से उठी चिंगारी ने आग पकड़ ली। वैन सीएनजी से चल रही थी।वैन के चालक समेत चार लोग झुलस गए है, जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उससे पहले भी हादसों में एक साथ पांच-पांच लोगों की जान जा चुकी है, तब भी जिम्मेदार कोई सबक नहीं ले रहे है। लगातार प्रतिबंधित वाहन एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रहे है। उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। एनएएचआई का दावा है कि पुलिस को पत्र भेजकर प्रतिबंधित वाहनों को रोकने की गुहार लगाई, जबकि पुलिस का कहना है कि सड़कों पर वाहनों को प्रतिबंध करने की जिम्मेदारी आरटीओ की है। आरटीओ का कहना है कि एनएएचआई ही एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबंधित वाहनों को रोकें।यही कारण कि सीएनजी की टैंक में आग लग गई। टैंक के ऊपर सीट पर बैठे चंद्रप्रकाश और सविता जिंदा जल गए। वैन में बैठे अन्य चार लोग भी झुलस गए है। सवाल है कि हर बार हादसे की वजह प्रतिबंधित वाहन बन रहे है, उसके बाद भी निजाम सो रहा है। कोई भी जिम्मेदार वाहनों को रोकने के लिए आगे नहीं आ रहा है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि यातायात पुलिस को लगाकर नियमों की अनदेखी करने पर चालान कराया जाएगा। प्रतिबंधित वाहनों की वजह से हादसे हो रहे है, तो इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी जाएगी। – 22 अप्रैल को भोजपुर के पास कार से ट्रक टकराने पर युवक की मौत- 25 मई को रेस्ट एरिया में कार पलटने पर आग का गोला बनी, दो जिंदा जले।- 09 अप्रैल को डिवाइडर से कार टकराने पर फूलबाग कालोनी के मुदित की मौत।- 04 जनवरी को काशी टोल पर कार की टक्कर से किसान की मौत।- 14 मार्च को डिवाइडर से बाइक टकराने पर लालकुर्ती के वसीम की मौत।- 06 सितंबर को कार से टकराया मिनी ट्रक, पांच की मौत।- 04 अक्टूबर को काशी टोल के पास कार खड़े ट्रक में टकराई एक परिवार के पांच लोगों की मौत।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads