AIN NEWS 1: बता दें अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर ताबड़तोड़ नीचे गिर रहे थे। अडानी के शेयरों की कीमत लगभग 85 फीसदी तक गिर चुकी थी। अडानी समूह का मार्केट कैप 145 अरब डॉलर से भी अधिक गिर चुका था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के चलते निवेशकों का विश्वास काफ़ी हद तक हिल गया था। मुश्किल से गुजर रहे अडानी के लिए अमेरिकी कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) के संकटमोचक बनकर उभरे । राजीव जैन (Rajiv Jain) की कंपनी जीक्यूजी ने अडानी समूह के क़रीब 15,446 करोड़ रुपये के शेयर उस समय खरीद लिए। ये खबर अडानी समूह के लिए एक प्रकार से संजीवनी बनकर आई। अगले ही दिन से अडानी के सभी शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी लौटने लगी। अडानी के लगभग सभी शेयर फिर से चढने लगे। हालांकि इसका फायदा सिर्फ अडानी समूह को नहीं बल्कि अडानी समूह की कंपनियों के सभी निवेशकों को भी पूरी तरह मिला है।
जाने 3 दिन में कमा लिए 4245 करोड़ रुपये
इस मुश्किल वक्त में अडानी के लिए संकटमोचक बनकर आए राजीव जैन ने मात्र तीन दिनों में बंपर मुनाफा कमा लिया। अडानी के शेयरों में आई तेजी का फायदा जीक्यूजी कंपनी को काफ़ी ज्यादा हुआ है। सिर्फ तीन दिनों मे ही उनके खरीदे शेयरों का निवेश वैल्यू 4245 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया। जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने अपनी ब्लॉक डील के जरिए अडानी ग्रुप में लगभग 15446 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। तीन दिन में जीक्यूजी पार्टनर्स के इस निवेश की वैल्यू लगभग 4245 करोड़ रुपये बढ़ गई। 2 मार्च को अडानी के चार शेयरों में राजीव जैन की कंपनी ने 15446 करोड़ रुपये का कुल निवेश किया, जो सोमवार सुबह को बढ़कर 19691 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा।
जाने किस शेयर में कितना निवेश
जीक्यूजी पार्टनर्स ने 2 मार्च को अडानी एंटरप्राइजेट के शेयर मात्र 1410.86 रुपये प्रति शेयर की दर से 38701168 शेयर्स खरीदे। सोमवार को इस शेयर की कीमत बाजार खुलने के साथ ही 2135 रुपये तक पहुंच गया। यानी मजह तीन दिन में जीक्यूजी का निवेश लगभग 2802 करोड़ रुपये में पहुंच गया। अडानी पोर्ट्स के शेयर 596.2 रुपये प्रति शेयर की दर से 8860000 खरीदे। आज ये शेयर 706 रुपये पर पहुंच गया। यानी इस शेयर से 6404 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 504.6 प्रति शेयर की दर से 28400000 शेयर्स खरीदे। आज इस शेयर की कीमत 780.90 रुपये पर पहुंच गया। यानी इस कंपनी में फर्म का निवेश अब लगभग 2218 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 668.4 रुपये प्रति शेयर की दर खरीदा।