Sunday, December 22, 2024

जब रंग में पड़ गया भंग: जहां बज रही थी शहनाई और मंगलगीत पसर गया मातम, दूल्हा-दुल्हन ने महज 20 मिनट में चौरी से लिए फेरे!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें रसमलाई खाने से से अचानक सौ से अधिक लोग हुए बीमार करना पड़ा अस्पताल में भर्ती शादी की खुशियां बदल गई चीख-पुकार और पसर गया सन्नाटा। बता दें जिस मैरिज हॉल में डीजे बजने से शोर था, उसमें देखते ही देखते पूरी तरह सन्नाटा पसर गया। यही नहीं, घटना के बाद सील मैरिज हॉल को देर रात करीब एक बजे खुलवाकर दूल्हा-दुल्हन की मात्र 25 मिनट में शादी करा दी गई। बिना शहनाई बजे और मंगलगीत गूंजे दूल्हा-दुल्हन ने अपने सात फेरे लिए तो कई अपने उनसे नाराज हो गए। हालांकि, पुलिस ने अब राहत की सांस ली।गोदावरी मैरिज हॉल में रविवार को एक शादी समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। इस समारोह में शामिल होने के लिए हर कोई सज-धजकर पूरी तरह तैयार था। और डीजे पर काफ़ी तेज गति से गाने भी बज रहे थे। कई लोग उसपर थिरक रहे थे तो कई एक-दूसरे से बातचीत में मशगूल थे। इसी बीच रसमलाई खाने से कुछ लोग को उल्टी-दस्त होने लगे। और धीरे-धीरे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी तो इस बरात घर में काफ़ी अफरातफरी मच गई। लोग अपने मरीजों को लेकर अस्पताल की ओर भागने लगे। डीजे का शोर एक दम से थम गया। कुछ ही देर में जिस मैरिज हॉल में चारो और शहनाई गूंजनी थी वहां सन्नाटा पसर गया।

उधर, सीएचसी में भी हर तरफ चीख-पुकार मची रही। कोई उल्टी कर रहा था, तो कोई पेट दर्द की शिकायत करते हुए बेबस कराह रहा था। किसी को बेड नहीं मिल रहा था तो किसी को बेहोशी भी आ रही थी। इसी अफरातफरी के बीच सील मैरिज हॉल को खुलवाकर मोनी और अमित की शादी भी करवा दी गई।शादी के बाद बिना किसी तैयारी के दूल्हा और दुल्हन महराजगंज चले गए। उनकी शादी ऐसी हुई कि कई उनके रिश्तेदारों को भी पता नहीं चला सका। शादी की जानकारी रिश्तेदारों को हो रही थी तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था। शादी की जानकारी होने पर कई रिश्तेदार और आसपास के लोग तो काफ़ी ज्यादा नाराज भी दिखे। दूसरी तरफ, पुलिस भी इस शादी को कराने के लिए काफ़ी परेशान थी। जब शादी हो गई तो उसने पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

जाने महराजगंज के परतावल से आई थी रसमलाई

बताया जा रहा है कि जिस रसमलाई को खाने से सौ से भी अधिक लोग बीमार हुए हैं वह महराजगंज के परतावल के एक मिठाई की दुकान से ही मंगाई गई थी। वहीं, बची हुई रसमलाई का सैंपल फूड इंस्पेक्टर ने ले लिया है। और उसे जांच के लिए भेज दिया।

जाने गर्मी में दूध की मिठाई ज्यादा खतरनाक

सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि रस वाली सभी मिठाई खासकर दूध से बनी मिठाई इस मौसम में और ज्यादा खतरनाक होती है। इस समय मौसम सर्द और गर्म दोनों ही तरह का है। ऐसे में दूध के खराब होने की आशंका ज्यादा रहती है। इसी वजह से फूड प्वाइजनिंग का बहुत ज्यादा खतरा रहता है। इस मामले में भी दूध के खराब होने के चांस और ज्यादा हैं। रसमलाई में दूध की मात्रा ज्यादा होता है, जो इस मौसम में अक्सर खराब हो ही जाता है।

जाने मैरिज हॉल के आसपास बेहोश मिले लोगों को पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

मैरिज हॉल के आसपास भी खेतों में कुछ लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं। ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में पड़े लोगों की सूचना पुलिस को दी। पिपराइच थानाध्यक्ष सूरज और आनंद कुमार ने एंबुलेंस की मदद से सभी मरीजों को सीएचसी भिजवाया।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads