Sunday, December 22, 2024

जाने रेलवे स्टेशन पर ही होटल जैसे रूम ले सकते हैं आप वह भी मात्र 40 रुपए में बुक करके, पूरी प्रक्रिया जानें!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: वैसे तो आप सभी ने ट्रेन में कभी न कभी सफर किया ही होगा और इस दौरान कई बार हम घंटो-घंटो तक स्टेशन में बैठ के ट्रेन का इंतजार भी करना पड़ता है। जब कभी ट्रेन लेट भी हो जाती है या कुछ यात्री स्टेशन से दूर क्षेत्रों से होने की वजह से काफ़ी जल्दी स्टेशन आ जाते हैं और स्टेशन पर ही ट्रेन की प्रतीक्षा करते हैं।

ऐसे में कई बार हमे ऐसा लगता है की काश यहाँ रुकने को और बेहतर व्यवस्था मिल जाए, क्योंकि परिवार के साथ तो बच्चे और बुजुर्गों की भी सेहत के लिए भी सही सुविधा होना जरूरी होती है। खासतौर पर जब मौसम भी काफ़ी ज्यादा बेरहम हो जाए तेज गर्मी, तेज ठंड या तेज बरसात के समय में भी रेलवे स्टेशन में अगर रहने की कुछ अच्छी व्यवस्था मिल जाए तो सफर का मजा ही क्या। जान ले रेलवे प्लेटफार्म पर वेटिंग के दौरान यात्रियों के लॉजिंग के उद्देश्य से बनाए गए कमरों को रिटायरिंग रूम कहा जाता है। और यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि यह रिटायरिंग रूम लगभग हर बड़े रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध है।

जाने इनमें रुकने की एक कंडीशन 

होती है कि आपकी जर्नी डेट से 12 घंटे पहले या अगले 12 से 24 घंटे तक ही आप इन कमरों को रुकने के लिए ले सकते हैं।और जितनी देर के लिए हम इन्हे बुक करते हैं उतने घंटों का ही हमे चार्ज पे करना होता है। यह कमरे सारी आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित होते हैं, जिनमें एयर कंडीशन, आधुनिक बाथरूम, गरम पानी के लिए गीजर एवं आराम देह गद्दे के साथ साफ-सुथरे चादर एवं तकिया भी आपकों प्रोवाइड की जाती है।

जान ले ये होगी रिटायरिंग रूम बुकिंग की प्रक्रिया

रिटायरिंग रूम (Retiring Room) बुक करने के लिए सबसे पहले आपके पास रेलवे की कंफर्म टिकट होना बहुत ही आवश्यक है। और आपको सिर्फ दो ही स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम बुक करने का अधिकार होगा। पहला जहां से आप अपना सफर स्टार्ट कर रहे हैं एवं दूसरा जहां पर आप सफर को खत्म कर रहे हैं। इसी सिलसिले में यात्रियों के रुकने के लिए रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है, जो पहले तो कुछ सरकारी दफ्तरों की तरह ही दिखते थे। परंतु आज वह एक लग्जरी होटल की तरह बना दिए गए। आज की पोस्ट पर हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने लिए इन्हे बुक कर सकते हैं होटल जैसे होते हैं ये कमरे ।

अब आइए जानते हैं, क्या होता है रिटायरिंग रूम

वैसे तो भारतीय रेलवे हर दिन एक नई तरक्की कर रहा है, वह अपने सभी क्षेत्रों में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ-साथ यात्रियों की सुविधाओं को ढ़ाने के लिए नित नए प्रयास कर रहा है। इंडियन रेलवे की वेबसाइट www.rr.irctctourism.com के अंतर्गत आपको बुक रिटायरिंग रूम का ऑप्शन भी देखने को मिलता है। इस पर क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमें पीएनआर नंबर (PNR Number) डालकर आप इसे सिलेक्ट कर सकते हैं, यहाँ पर अपना स्टेशन एवं रूम की उपलब्धता होने पर यहीं पे आप उसे बुक करके उसकी पेमेंट भी कर सकते हैं।

जाने रिटायरिंग रूम के कुछ नियम और कंडीशन

रिटायरिंग रूम बुक करते समय आपकी रेलवे टिकट का स्टेटस कंफर्म होना ही चाहिए या कम से कम आरएसी होना बहुत जरूरी है। जनरल टिकट वेटिंग टिकट की स्थिति में यह रूम बुक करने का ऑप्शन नहीं मिलता हैं ।बुकिंग के दौरान आपको एसी रूम या नॉन एसी रूम दोनों ही पसंद करने का ऑप्शन मिलता है। जिन्हें आप अलग-अलग घंटों की स्लॉट के हिसाब से ही बुक कर सकते हैं जैसे 3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे, या 24 घंटे।आप कितने घंटे के लिए लेंगे पैसे भी हमें सिर्फ उतने ही समय का देना होता है। रिटायरिंग रूम भरे होने की परिस्थितियों में आपको बुकिंग का भी वेटिंग नंबर प्रोवाइड किया जाता है। जो रूम के खाली होने पर आपको ऑटोमेटिक ही अलॉट कर दिया जाएगा।

और कौन से यात्री कर सकेंगे बुक, जाने एलिजिबिलिटी

रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए यात्री की सबसे पहली योग्यता इस बात पर निर्भर करती है कि वह कितनी लंबी दूरी के लिए ट्रेन का सफर कर रहा है। नियम अनुसार आपकी यात्रा कम से कम 500 किलोमीटर या उससे अधिक की होनी ही चाहिए तभी रिटायरिंग रूम बुक करने का ऑप्शन आपकी पीएनआर नंबर डालने के बाद एक्टिवेट होगा।बुकिंग के दौरान आपका कोई भी एक नेशनल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि की भी जरूरत वहा पड़ने वाली है। इनकी कॉपी एवं ओरिजिनल कॉपी अपने पास हमेशा साथ रखें सफर के दौरान। यह रूम प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज किया जाता है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads