नमस्कार,
कल की बड़ी खबर उन्नाव रेप केस से जुड़ी रही। पीड़ित का UP के मंत्री ने मजाक उड़ाया। दूसरी बड़ी खबर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी को लेकर रही। यूपी विधानसभा में योगी ने किसकी चुटकी ली और किसे खरी-खरी सुनाई, यह भी हम आपको बताएंगे। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं…
आज का प्रमुख इवेंट:
- PM मोदी लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल में अटल बिहारी वाजपेयी, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65-65 फीट ऊंची प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे।
कल की बड़ी खबरें:
उन्नाव रेप पीड़िता बोली- ‘रेपिस्ट को जमानत मिली, मेरी जान खतरे में’; राहुल गांधी से मिलकर जताया दर्द

उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने दिल्ली में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई। पीड़िता ने कहा कि देश में पहली बार किसी रेप मामले में सजा पर रोक लगाकर आरोपी को जमानत दी गई है, जिससे पीड़िताओं के भीतर डर का माहौल बन गया है।
पीड़िता ने कहा कि उसे बंधक बनाकर रखा गया था और अब आरोपी की जमानत से उसकी जान को खतरा है। उसका आरोप है कि यदि उसे सुरक्षा नहीं मिली, तो उसके परिवार और गवाहों पर हमला किया जा सकता है। उसने कहा कि देश की बेटियां डर रही हैं कि अपराध होगा और अपराधी खुले घूमते रहेंगे।
पीड़िता ने भावुक होते हुए कहा कि दिल्ली में निर्भया को मार दिया गया, हाथरस में पीड़िता की मौत हो गई और वह इसलिए बच गई क्योंकि शायद उसे जिंदा रहते हुए सजा दी जा रही है। उसका कहना है कि उसे इंसाफ नहीं, बल्कि डर में जीने को मजबूर किया जा रहा है।
इस मामले पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए, न कि डर और असहायता। उन्होंने कहा कि उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलना बेहद शर्मनाक है। राहुल गांधी ने कहा कि पीड़िता भय के साए में जी रही है और सरकार को उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा पाए भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दी है। इस फैसले के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने इस मामले पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अदालत ने कुलदीप सेंगर को पीड़िता से पांच किलोमीटर दूर रहने का आदेश दिया है, ऐसे में पीड़िता की जान को खतरा कैसे हो सकता है। इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में टिप्पणी की, जिस पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया।
मुख्य बिंदु
उन्नाव रेप पीड़िता ने राहुल और सोनिया गांधी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई
राहुल गांधी ने कुलदीप सेंगर की जमानत को शर्मनाक बताया
मंत्री ओपी राजभर के बयान पर सियासत गरमाई
दिल्ली हाईकोर्ट का सरकार से सवाल- जब साफ हवा नहीं, तो एयर प्यूरीफायर पर 18% GST क्यों

दिल्ली में लगातार खराब होती एयर क्वालिटी और बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार से सीधा सवाल पूछा कि जब लोगों को सांस लेने के लिए साफ हवा तक नहीं मिल रही है, तो एयर प्यूरीफायर जैसे जरूरी उपकरण पर 18 प्रतिशत जीएसटी क्यों लगाया जा रहा है।
हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एयर प्यूरीफायर अब लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है। ऐसे में इस पर टैक्स दर को घटाकर 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए। दरअसल, इस मामले में याचिकाकर्ता ने एयर प्यूरीफायर को मेडिकल डिवाइस मानते हुए उस पर जीएसटी 5 प्रतिशत करने की मांग की थी।
कोर्ट ने इस मुद्दे को जनस्वास्थ्य से जुड़ा बताते हुए सरकार से जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान यह भी कहा गया कि प्रदूषण के कारण लोग मजबूरी में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं, न कि शौक में।
इसी बीच प्रदूषण को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान भी सामने आया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दिल्ली में दो से तीन दिन रुकने पर ही उन्हें इंफेक्शन हो जाता है। उन्होंने स्वीकार किया कि दिल्ली में फैल रहे प्रदूषण का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा ट्रांसपोर्ट सेक्टर से आता है, जिसकी जिम्मेदारी उनके मंत्रालय की है।
मुख्य बिंदु
हाईकोर्ट ने एयर प्यूरीफायर पर 18% GST को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया
कोर्ट ने टैक्स घटाकर 5% करने की जरूरत जताई
नितिन गडकरी बोले- दिल्ली के प्रदूषण में 40% योगदान ट्रांसपोर्ट सेक्टर का
विधानसभा में योगी का विपक्ष पर हमला: बोले- भजन करने नहीं आया, हेकड़ी वालों का इलाज जानता हूं

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र बुधवार को समाप्त हो गया। सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में विपक्ष के सवालों और आरोपों का कड़े शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब न दंगे होते हैं और न ही अराजकता है, राज्य पूरी तरह शांत और सुरक्षित है।
सीएम योगी ने कहा, यूपी में न कर्फ्यू है, न दंगा। अब सब कुछ चंगा है। उन्होंने दंगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दंगों का उपचार क्या होता है, यह जानने के लिए बरेली के मौलाना से पूछ लेना चाहिए। योगी ने यह बात कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए कही।
सभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने भगवद गीता का श्लोक भी पढ़ा— “परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्।” इसके बाद उन्होंने कहा कि वह विधानसभा में भजन करने नहीं आए हैं। अगर भजन करना होता, तो उनके पास मठ है। उनका कहना था कि सरकार का काम शासन करना और व्यवस्था बनाए रखना है।
राशन वितरण और सरकारी योजनाओं को लेकर लग रहे भेदभाव के आरोपों पर सीएम योगी ने साफ शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी का चेहरा देखकर लाभ नहीं देती। जिन्हें पहले भेदभाव का शिकार बनाया गया था, आज उन्हें भी पूरी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चाहे राशन वितरण हो या मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद, पैसे और सुविधाएं बिना किसी पहचान या सिफारिश के दी जाती हैं। चेहरे देखकर पैसा देना उनके लिए पाप के समान है।
मुख्य बिंदु
सीएम योगी बोले- यूपी में न दंगा, न कर्फ्यू, राज्य में शांति कायम
विधानसभा में भगवद गीता का श्लोक पढ़कर विपक्ष पर तीखा हमला
योगी ने कहा- योजनाओं में चेहरा देखकर लाभ देना पाप के समान
अमेरिका की चेतावनी- चीन की दोहरी नीति, भारत से दोस्ती की बात और पाकिस्तान को हथियारों की सप्लाई

अमेरिका ने भारत को लेकर चीन की रणनीति पर गंभीर चिंता जताई है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन का कहना है कि चीन एक तरफ भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ सैन्य सहयोग को लगातार मजबूत कर रहा है।
पेंटागन के अनुसार, चीन की कोशिश भारत को रणनीतिक रूप से अमेरिका से दूर रखने की है। हालांकि, भारत-चीन सीमा विवाद, खासकर अरुणाचल प्रदेश को लेकर तनाव अब भी बना हुआ है। अमेरिका का मानना है कि चीन कूटनीतिक स्तर पर शांति की बात करता है, लेकिन जमीन पर उसकी गतिविधियां इसके उलट हैं।
अमेरिका ने यह भी कहा कि चीन पाकिस्तान को आधुनिक हथियार देकर न सिर्फ उसकी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है, बल्कि दक्षिण एशिया में शक्ति संतुलन को भी प्रभावित कर रहा है। इस रणनीति से भारत की सुरक्षा चिंताएं बढ़ सकती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन वर्ष 2020 से अब तक पाकिस्तान को 36 J-10C लड़ाकू विमान दे चुका है। इसके अलावा दोनों देश मिलकर JF-17 फाइटर जेट का निर्माण भी कर रहे हैं। चीन पाकिस्तान को ड्रोन, नौसैनिक हथियार और सैन्य प्रशिक्षण भी उपलब्ध करा रहा है।
अमेरिका ने यह आशंका भी जताई है कि भविष्य में पाकिस्तान में चीनी सैन्य ठिकाने स्थापित किए जा सकते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और अधिक संवेदनशील हो सकती है।
मुख्य बिंदु
अमेरिका ने चीन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया
चीन भारत से तनाव कम करने की बात करते हुए पाकिस्तान को हथियार दे रहा
चीन-पाकिस्तान सैन्य सहयोग से क्षेत्रीय सुरक्षा पर खतरे की आशंका
सोना-चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे दाम

सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। दोनों कीमती धातुएं नए ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई हैं। 24 कैरेट सोने की कीमत में 10 ग्राम पर 344 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद भाव 1,36,627 रुपए तक पहुंच गया। इस साल अब तक सोना कुल 60,473 रुपए महंगा हो चुका है।
वहीं चांदी की कीमतों में और भी तेज उछाल देखने को मिला है। चांदी 7,983 रुपए बढ़कर 2,18,983 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। सिर्फ पिछले 10 दिनों में ही चांदी की कीमत 30,703 रुपए बढ़ चुकी है, जबकि इस पूरे साल में चांदी 1,32,966 रुपए महंगी हो चुकी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक हालात, डॉलर की कमजोरी और बढ़ती औद्योगिक मांग के चलते कीमती धातुओं में यह तेजी बनी हुई है।
सोने की कीमत बढ़ने की 3 बड़ी वजहें
डॉलर में कमजोरी: अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती से डॉलर कमजोर हुआ, जिससे सोना सस्ता और आकर्षक निवेश बन गया
जियोपॉलिटिकल तनाव: रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक अस्थिरता के कारण निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं
सेंट्रल बैंकों की खरीदारी: चीन समेत कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने बड़े पैमाने पर सोना खरीदा
चांदी की कीमत बढ़ने की 3 बड़ी वजहें
औद्योगिक मांग में उछाल: सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी सेक्टर में चांदी की मांग तेजी से बढ़ी
टैरिफ का डर: संभावित शुल्क बढ़ोतरी के चलते कंपनियां पहले से स्टॉक जमा कर रही हैं
मैन्युफैक्चरर्स की अग्रिम खरीद: उत्पादन बाधित होने की आशंका से कंपनियां बड़ी मात्रा में चांदी खरीद रही हैं





















