Wednesday, June 7, 2023

उत्तर प्रदेश में और अधिक बेहतर होगी रोड कनेक्टिविटी, अब 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा ‘गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे?

- Advertisement -

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में अब एक और एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसका नाम गोरखपुर-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर होगा. और इसकी लंबाई लगभग 700 किलोमीटर होगी. यह एक 6 लेन का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे होगा. इसके निर्माण को लेकर अब तैयारियां काफ़ी तेज कर दी गई हैं. एक सलाहकार कंपनी को इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए भी कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद से ही शामली से गोरखपुर के बीच 22 जिलों में जमीन का अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जोरो से शुरू होगी.यह यूपी के पश्चिमी छोर को पूर्वी छोर से जोड़ने वाले लगभग 700 किलोमीटर लंबे गोरखपुर- शामली ग्रीन फील्ड इकोनामिक कारिडोर एक्सप्रेस के निर्माण को लेकर पिछले एक साल से ही तैयारी चल रही है. और इस बेहद अहम प्रोजेक्ट का जिम्मा नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास है.

जान ले आख़िर क्यों खास है शामली-गोरखपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर

शामली-गोरखपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर अबतक का उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे बडा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे होगा. यह 700 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे भारत और नेपाल की सीमा के पास से ही गुजरेगा और इस पूरे इलाके में ही रोड कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देगा. यह एक एक्सप्रेसवे शामली जिले के गोगवान जलालपुर के पास से शुरू होकर गोरखपुर तक प्रस्तावित है और यह यूपी के 22 जिलों व 37 तहसीलों से होकर ही गुजरेगा. खास बात यह है कि गोरखपुर- शामली एक्सप्रेस-वे पंजाब नार्थ ईस्ट कारिडोर का एक अहम हिस्सा है.वहीं, 700 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से केवल यातायात ही सुगम नहीं होगा, बल्कि इमरजेंसी में भी इसका पूरा उपयोग किया जा सकेगा. इस एक्सप्रेस-वे पर जगह जगह एयर स्ट्रिप भी बनाई जाएगी, जिसका इस्तेमाल नेपाल के रास्ते चीन से मिलने वाली सभी तरह की चुनौतियों से निपटने में किया जाएगा.

जाने यूपी के इन शहरों से होकर गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश को पश्चिमी छोर से पूर्वी छोर तक जोड़ेगा. इसके लिए संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच आदि जिलों में सर्वे किया जा रहा है. लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर को जोड़ते हुए यह एक्सप्रेस वे शामली तक ही जाएगा.बता दें कि उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को और ज्यादा बेहतर करने के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. 594 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेसवे भी इसमें शामिल है, जिसके जरिए उत्तर प्रदेश में गंगा के किनारे बसे शहरों और ग्रामीण इलाकों को भी बेहतर रोड कनेक्टिविटी मिलेगी. यह सभी एक्सप्रेसवे यूपी में एक औद्योगिक विकास और राज्य के नागरिकों की आर्थिक उन्नति के लिए भी काफ़ी ज्यादा मददगार साबित होगा.

- Advertisement -
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Gold And Silver Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads