AIN NEWS 1: यू पी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे। और देश की पहली रीजनल रैपिड रेल का उन्होने जायजा लिया। वह दुहाई डिपो से चढ़कर साहिबाबाद स्टेशन तक करीब 17 किलोमीटर लंबा सफर ट्रेन से ही तय किया। इस दौरान ट्रेन को कुल 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर दौड़ाया गया। इससे उन्होंने दुहाई डिपो, गाजियाबाद स्टेशन और साहिबाबाद स्टेशन पर चल रहे कार्य का स्टेटस भी देखा और इसे जल्द ही पूरा करने के लिए कहा। माना जा रहा है कि जल्द ही रैपिड रेल के फर्स्ट फेज (दुहाई से साहिबाबाद डिपो) तक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही कराया जा सकता है। चीफ सैक्रेट्री का अचानक गाजियाबाद आना इन्हीं तैयारियों का ही एक हिस्सा है।
पूरे देश में नंबर आए क्लस्टर का किया दौरा
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र शुक्रवार सुबह सबसे पहले गाजियाबाद के डासना देहात स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन सेंटर पर भी पहुंचे। आपको बता दें कि इस क्लस्टर को तीन दिन पहले ही देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। और इस क्लस्टर के अंतर्गत 13 गांव आते हैं, जिनमें सभी शहर जैसी सुविधाएं देने का दावा किया है। इसके बाद उन्होंने डासना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का भी निरीक्षण किया।
जाने उन्होने दुहाई डिपो पर देखा निर्माण कार्य
यहां से मुख्य सचिव मेरठ के भैंसाली डिपो में पहुंचे और रैपिड रेल कार्य का पूरी तरह जायजा लिया। इसके बाद वे दुहाई डिपो पर भी आए । दुहाई डिपो पर क्या चल रहा है, कितना काम और शेष रहा है, इसका उन्होंने पूरा जायजा लिया। इसके बाद NCRTC के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह, डीएम राकेश कुमार सिंह के साथ मुख्य सचिव ने रैपिड रेल में भी सफर किया। वे इससे साहिबाबाद स्टेशन तक गए। इस दौरान उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों का स्टेटस भी लिया। साहिबाबाद स्टेशन से ही मुख्य सचिव दिल्ली के लिए निकल गए।