AIN NEWS 1: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से सटे नेशनल हाईवे-9 पर अब पूरे गाजियाबाद में ईरिक्शों का संचालन गुरुवार से पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हाईवे के एंट्री-एग्जिट वाले सात पॉइंट पर पुलिस बल को तैनात करके इन ईरिक्शों को हाईवे पर जाने से रोका जा रहा है। और इस अभियान के पहले ही दिन पांच ईरिक्शे सीज किए गए हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाहा ने मिडिया को बताया, नेशनल हाईवे-9 पर ताज हाईवे कट, छिजारसी कट, सेक्टर-62 कट, सीआईएसएफ कट, विजयनगर क्षेत्र आदि पॉइंट पर काफ़ी जाम लगता था। पिछले दिनों जब इन पॉइंट का दौरा किया तो ये बात निकलकर सामने आई कि नेशनल हाईवे पर जो ईरिक्शे चलते हैं। इन ईरिक्शों ने इन पॉइंट्स पर अवैध अड्डे बना लिए हैं। इस वजह से ही यहां जाम लगता है। इसे देखते हुए ही एक अप्रैल से एनएच-9 पर ईरिक्शों का संचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
ADCP ने बताया कि नेशनल हाईवे-9 के सात एंट्री पॉइंट्स पर ही शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती की गई थी। पुलिस ने हाईवे पर आने वाले पांच ईरिक्शों को फिलहाल सीज किया है। इस कार्रवाई को देखकर बाकी ईरिक्शा चालक वापस लौट गए। उन्होंने बताया कि ये अभियान अब इसी प्रकार से जारी रहेगा, ताकि इस हाईवे को जाम मुक्त पूरी तरह बनाया जा सके।