उत्तर प्रदेश में नहीं किया जाएगा मुगलों का गुणगान! सरकार ने बदल दिया सिलेबस, योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला!

0
450

AIN NEWS 1मुगल इतिहास : उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब से कोई मुगलों का इतिहास स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा. मुगलों का इतिहास पढ़ाए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. अब उन्होने 12वीं के सिलेबस में बड़ा बदलाव किया गया है. यूपी सरकार ने फैसला लिया है के अब यूपी बोर्ड और CBSE बोर्ड दोनों पर कोई भी मुगल बादशाह का इतिहास नही पढ़ाया जायेगा. यूपी में 12वीं के स्टूडेंट मुगल बादशाहों का इतिहास अब नहीं पढ़ेंगे. यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के पाठ्यक्रम में यह बड़ा बदलाव किया. इतिहास की किताब से कुछ पाठ पूरी तरह हटा दिए गए हैं. इसमें मुगल दरबार के पाठ को हटाया गया. इसके अलावा 11वीं क्लास की इतिहास की किताब से भी इस्लाम का उदय, औद्योगिक क्रांति, संस्कृतियों में टकराव और समय की शुरुआत पाठ पूरी तरह हटाए गए. वहीं, नागरिक शास्त्र की किताब से शीत युद्ध और अमेरिकी वर्चस्व का पाठ भी हटाया गया.

जाने इतिहास की किताब से हटे ये पाठ

बता दें कि एनसीईआरटी ने शैक्षिक सत्र 2023-24 से 12वीं कक्षा की किताब भारतीय इतिहास के कुछ विषय- II से मुगल दरबार और शासक से जुड़े पाठ को पूरी तरह हटा दिया है. इनमें अब तक अकबरनामा, बादशाहनामा, पांडुलिपियों की रचना, मुगल शासक और उनका साम्राज्य, आदर्श राज्य, पदवियां, शाही नौकरशाही, शाही परिवार, सूचना तथा साम्राज्य, मुगल अभिजात वर्ग और औपचारिक धर्म के बारे में पढ़ाया जाता था अब बिलकुल नहीं पढ़ाया जाएगा।

हटाया गया अमेरिकी वर्चस्व का पाठ

जान लें कि 12वीं कक्षा की नागरिक शास्त्र की किताब से भी अमेरिकी वर्चस्व और शीतयुद्ध से जुड़े पाठ को पूरी तरह हटाया गया. इसके अलावा स्वतंत्र भारत में राजनीति की बुक से एक दल के प्रभुत्व का दौर और जन आंदोलनों का उदय का पाठ भी हटा दिया गया है. वहीं, 10वीं की किताब से जनसंघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र और विविधता व लोकतंत्र की चुनौतियां का पाठ भी हटाया गया.

जाने इसपर हमलावर हो सकता है विपक्ष

गौरतलब है कि योगी सरकार इससे पहले भी प्रदेश में मुगलों के नाम पर रखे कई जगहों के नाम भी बदल चुकी है. और सभी विपक्षी पार्टियां अब इस मुद्दे पर भी बीजेपी को घेर सकती हैं. योगी आदित्यनाथ ने कल (शनिवार को) ही स्कूल चलो अभियान- 2023 की शुरुआत की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here