Thursday, December 26, 2024

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा कब करेगी बीजेपी? जानें-इस पर क्या बोले भूपेंद्र चौधरी

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी के सामाजिक समरसता सप्ताह और सम्मेलन पर कहा कि यह जो हमारे राष्ट्रीय कार्यक्रम हमारी पार्टी का ही एजेंडा है, और उसमें यह राष्ट्रीय एजेंडे के रूप में ही शामिल है. 6 तारीख को ही हमारा स्थापना दिवस है इस बार बीजेपी इस दिन विशेष रूप से कार्यक्रम कर रही है. इस बार कार्यकर्ताओ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी मार्गदर्शन मिलेगा 6 से 14 अप्रैल तक हम पूरे प्रदेश में ही सामाजिक सप्ताह मना रहे हैं. बीजेपी हमेशा से ही जनता के बीच अपने इसी प्रकार के अभियानों के माध्यम से रहती है और यह कोई नया विषय नहीं है.वहीं बीजेपी के निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पर भूपेंद्र चौधरी ने साफ़ साफ़ कहा कि अभी आरक्षण की अंतिम सूची का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इसमें एक हफ्ते का आपत्ति का समय होगा और उसके बाद विभाग अंतिम आरक्षण की सूची फाइनल करके उसे जारी करेगा. और फिर उसके बाद ही आयोग चुनाव की अधिसूचना भी जारी करेगा, हमारी अब पूरी तैयारी है. हमारा जो नीचे का सिस्टम है जो वार्ड के प्रत्याशी जो नगर पालिका के प्रत्याशी नगर पंचायत के प्रत्याशी मेयर के प्रत्याशी हैं सभी को मिलाकर हम होमवर्क कर रहे है हमारे यहां प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया है. नीचे से ही नाम होकर ऊपर आते हैं हमारे मुख्यालय पर ज्यादा काम नहीं है संगठन की प्रक्रिया है उसी का पालन करके हम बहुत जल्दी समय रहते अपने वार्डों के चेयरमैन के और मेयर के भी उम्मीदवार समय से घोषित कर देंगे.इसके साथ ही बीएसपी की आज की बैठक पर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश प्रदेश की एक बड़ी पार्टी है और बहन जी उत्तर प्रदेश की 4 बार मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं. और एक बार तो पूर्ण बहुमत की सरकार भी उन्होंने चलाई पूरे 5 साल, उन्हें अपनी बात जनता के बीच में रखकर अपने विचार के आधार पर अपनी पार्टी के लिए जनसमर्थन मांगना उनका पूरा अधिकार है. बाकि जनता को ही निर्णय करना है, हमारी चुनौती यह है कि हम पिछली बार से अधिक बेहतर करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

सामाजवादी पार्टी पर उन्होने कहा सपा का चरित्र लोग भूले नहीं

बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव के रायबरेली दौरे और कांशीराम की मूर्ति के अनावरण के कार्यक्रम पर भी कहा कि समाजवादी पार्टी का जो चरित्र था उसे अभी तक लोग भूले नहीं है. और जो मायावती के साथ उन्होंने किया था किस तरह समाजवादी पार्टी के लोगों ने प्रमोशन में आरक्षण का विरोध किया गया था वो सबको अभी तक याद है. यह चुनावी प्रेम है और चुनावी प्रेम को सभी वर्गों के लोग अच्छे से समझते हैं और समाजवादी पार्टी के चरित्र को भी लोग भली भांति जानते हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मामले पर भी दी प्रतिक्रिया

इसके अलावा राहुल गांधी के सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट जाने की तैयारी पर भी भूपेंद्र चौधरी ने साफ़ बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक बहुत बड़े परिवार के पुत्र हैं और एक बहुत बड़ी विरासत उन्हें मिली है लेकिन मैं उनकी समझ पर ही प्रश्न उठाता हूं. बहुत सारे ऐसे विषय है जिन विषयों की जानकारी उन्हें नहीं है, जिस प्रकार से वो देश के प्रधानमंत्री व उनके परिवार उनकी जाति के बारे में काफ़ी ज्यादा अनावश्यक टिप्पणी करते रहे मुझे ऐसा लगता है वह अभी भी किसी भ्रम में हैं. देश में लोकतंत्र कायम है अंतिम निर्णय जनता को ही करना है. न्यायालय ने सजा दी है उसी से उनकी सदस्यता भी गई यह उनके अधिकार में है लेकिन लगता है कि पार्टी इसे केवल इवेंट मात्र बनाना चाहती है लेकिन जो भी अधिकार है उसमें व्यवस्था है कि लोअर कोर्ट में सजा मिली है तो आप उच्च न्यायालय जा सकते हैं और ये उनके अधिकार क्षेत्र में है.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads