AIN NEWS 1: गाज़ियाबाद मे भाजपा ओबीसी मोर्चा की एक बैठक रविवार को नेहरूनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले वर्षों में पिछड़ों के हित में लिए किए गए फैसलों पर इस बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। और निर्णय लिया गया कि ओबीसी मोर्चा 6 से 14 अप्रैल तक पिछड़ों को एकजुट करने के लिए अपना अभियान चलाएगी। 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर प्रदेश के प्रत्येक कस्बे में यह एक बड़े कार्यक्रम के रूप में मनाई जाएगी।
बैठक में भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरवीर सिंह पाल ने भी कहा, पूर्व की सरकारें ओबीसी वर्ग को सिर्फ वोटबैंक तक ही इस्तेमाल करती थीं। वहीं मोदी सरकार ने कैबिनेट में 27 ओबीसी समाज के प्रतिनिधियां को भी मंत्री बनाया है।
पिछड़ा आयोग संवैधानिक दर्जा, नीट परीक्षा और केंद्रीय विद्यालयों में कुल 27 फीसदी आरक्षण लागू करके सरकार ने पिछड़ा वर्ग के हितों में काफ़ी बड़ा काम किया है। ओबीसी के बजट में 51 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। विश्वविद्यालयों में कई पदों पर आरक्षण के अनुसार नियुक्तियां भी की गई हैं। अब यूपी में निकाय चुनाव 27 फीसदी आरक्षण के साथ ही कराए जा रहे हैं।क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लोगों की शादी अनुदान के लिए भी इस साल कुल 150 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। इसके अलावा छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री मत्सय सपंदा योजना, उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा सम्मान योजना आदि योजनाएं भी चलाई जा रही हैं।
इस बैठक के दौरान क्षेत्रीय महामंत्री महेन्द्र प्रजापति, क्षेत्रीय शोध प्रमुख राहुल यादव, सोनू बंसला, रोहित चौधरी, सह सोशल मीडिया प्रभारी चंद्रपाल पाल आदि लोग उपस्थित रहे।