AIN NEWS 1: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के द्वारा आगरा से नई दिल्ली निजामुद्दीन के लिए आप 805 रुपये में सफर कर सकते हैं। रेलवे ने इसका किराया जारी करते हुए बुकिंग भी शुरू कर दी है। भोपाल के कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली का सफर मात्र 8:15 घंटे में ही पूरा होगा।रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस की (गाड़ी संख्या 20171)को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ये ट्रेन शनिवार का दिन छोड़कर सप्ताह में कुल छह दिन चलेगी। रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5:30 बजे यह रवाना होकर आगरा कैंट पर पूर्वाह्न 11:23 बजे आएगी। नई दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन पर यह 13:25 बजे पहुंच जाएगी। गाड़ी संख्या 20172 नई दिल्ली से ठीक 2:30 बजे रवाना होकर 4:20 बजे आगरा कैंट स्टेशन और रात 10:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके चलते गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय भी कुछ बदला गया है। आगरा राजा की मंडी स्टेशन पर यह 43:22 पर आएगी और 3:24 पर यहां से रवाना होगी। कैंट स्टेशन से 3:35 मिनट पर आकर 3:40 पर रवाना होगी।
बता दें कमला नगर के पीयूष सिंह हैं ट्रेन मैनेजर
कमला नगर निवासी पीयूष सिंह इस वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रेन मैनेजर हैं। इन्होंने बताया कि उन्होने 2010 में अपनी रेल सेवा ज्वाइन की थी। और अभी उनकी तैनाती बीना जंक्शन पर है। उन्होने सभी तेज गति से चलने वाली ट्रेनों का विशेष प्रशिक्षण लिया है। इस मौके के गवाह बनने के लिए उनकी माता और भाई भी भोपाल रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचे थे।
जाने आगरा कैंट पर स्वागत, सेल्फी भी खींची
आगरा कैंट स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और यात्रियों का काफ़ी जोरदार स्वागत किया गया। यहां से सवार हुए लोगों ने अपनी सेल्फी भी खींची। कोच में बैठने पर फोटो और वीडियो भी काफ़ी बनाए। दो मिनट ठहराव के बाद ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। कार्यक्रम में केंद्रीय विधि एवं कानून राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे, सांसद राजकुमार चाहर सहित कई और लोग रहे।