AIN NEWS 1: बता दें ये तो आप सभी जानते हैं कि टाइगर जंगल का एक सबसे खूंखार शिकारी ही माना जाता है. यह एक बार किसी पर भी निशाना साध लें, तो फिर यह उसे अपना शिकार बनाकर ही मानता है. असल में टाइगर जैसे खूंखार शिकारियों का यह जीवन ही शिकार पर निर्भर है. इन मांसाहारी जीवों के पास जंगल में जानवरों को मारकर कर अपना पेट भरने के अलावा जीने का और कोई भी सहारा भी तो नहीं होता. ऐसे में अगर कोई भूखा टाइगर आपको मछली का शिकार करते नजर आ जाए तो आख़िर आप क्या कहेंगे, बेशक आप या तो हंस पड़ेंगे या फिर अपनी नजरों पर ही आपकों यकीन नहीं होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर जब से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जहां पर एक बाघ ही मछली पकड़ता नजर आया.जान ले इंस्टाग्राम अकाउंट big.cats.india पर ही शेयर वीडियो में एक टाइगर कीचड़ में घुसकर मछलियां चुनता ही नजर आया. वो इस कीचड़ से खोज खोजकर मछलियों को ही खा रहा था. जिसे देख कोई भी व्यक्ति हैरत में पड़ जाएगा. क्योंकि अब तक तो हर किसी ने टाइगर को कोई ना कोई बड़ा शिकार करते ही देखा होगा. लेकिन इस खूंखार शिकारी की ये हालत देख लोग इस पर काफ़ी तरस भी खा रहे हैं.
जाने कीचड़ में उतरकर ही मछली खाता दिखा बाघ
सोशल मीडिया पर मछली पकड़ते टाइगर का यह वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि टाइगर जैसे खूंखार शिकारी को ऐसा करते देखना किसी के लिए भी काफ़ी कौतुहल का विषय है. जो खूंखार शिकारी एक बार में बड़े से बड़े जानवर को भी चीर फाड़कर रख देता है, आखिरकार वो अपनी भूख को शांत करने के लिए मछली पर इस प्रकार से निर्भर कैसे और क्यों हो गया, ये सवाल अब हर किसी को काफ़ी ज्यादा परेशान कर रहा है. और किसी के लिए भी यह समझना मुश्किल है कि टाइगर को अगर मछली चाहिए भी थी तो कीचड़ जैसी गंदी जगह मे वो कैसे उतर गया.
जाने खूंखार शिकारी की ऐसी हालत देख लोगो को दया आ गई
सोशल मीडिया पर जैसे ही टाइगर को इस प्रकार से कीचड़ में उतरकर मछली पकड़ते लोगों ने देखा काफ़ी हैरानी से भर उठे कई यूजर्स ने इसे पारिस्थितिकी तंत्र के बड़े संकट से भी जोड़कर देखा। जी हां तुम्हें कुछ यूजर्स इस खूंखार शिकारी पर तरस खाते भी लोग नजर आए जिसे अपनी भूख को शांत करने के लिए कुछ और नहीं मिला तो वो मछली जैसी नन्हीं जीव को ही पकड़कर खाने लगा. यह बात ये इस बात का संकेत है कि टाइगर के पास वहा उन जीवों की कमी पड़ने लगी है जो उसके शिकार बनते हैं. एक यूज़र्स ने कहा- ‘इस बाघ के लिए बुरा लग रहा है. वह इतना भूखा है कि उसे किसी भी कीमत पर कहीं से भी खाना ढूंढना पड़ता है, चाहे वह गंदा पानी ही क्यों न हो’.