AIN NEWS 1: नोएडा में भाजपा नेता को जयपुर पुलिस द्वारा उठाकर ले जाने से काफ़ी ज्यादा हड़कंप मचा हुआ है। धोखाधड़ी के एक मामले में काफ़ी समय से वांछित चल रहे गांव सर्फाबाद निवासी अजय यादव को सेक्टर-34 के पास से ही राजस्थान पुलिस ने दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। यह आरोपी भाजपा का एक नेता है और उसके केंद्र व प्रदेश के राज नेता तथा प्रदेश के मंत्रियों के साथ काफ़ी अच्छे संबंध बताएं जा रहे हैं।बता दें कि राजस्थान की पुलिस जब उसे गिरफ्तार कर ले गई तब उनके परिवारजनों को पता नहीं चला और उन्होंने इसकी जानकारी हेल्पलाइन-112 पर पुलिस को सूचना दी कि बेटे का कुछ हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। इस सूचना पर तो मानो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।पुलिस के मुताबिक, जयपुर के चौमूं में जमीन पर प्लॉटिंग कर तीन गुना तक फायदा देने का झांसा देकर अजय यादव ने किसी से वहा 50 लाख रुपए ठग लिए थे। और इस मामले में चौमूं थाने में एक केस भी दर्ज होने के बाद शुक्रवार को ही आरोपी को नोएडा से पकड़ लिया गया। उल्लेखनीय है कि इस आरोपी का भाई पूर्व में जेडीयू का एक बड़ा नेता रहा है और वर्तमान में वह बीजेपी सदस्य है। अजय यादव के भी पोस्टर पूरे नोएडा भर में लगे हुए हैं।जयपुर पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद निवासी मुकेश यादव ने अजय के खिलाफ 2 फरवरी को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया था कि अजय यादव ने अगस्त 2019 में चौमूं हाड़ोता में ही करीब पौने दो एकड़ जमीन पर प्लॉटिंग कर उससे तीन गुना फायदा होने का झांसा दिया था। विश्वास में आकर मुकेश यादव ने दिसंबर 2019 में इस अजय यादव को 25 लाख रुपए नकद और 25 लाख रुपए की अपनी ज्वैलरी दे दी थी। जिसके बाद अजय 2020 में कोरोना महामारी का बहाना बनाकर इस जमीन की रजिस्ट्री में देरी होना ही बताता रहा। लेकीन जनवरी 2023 तक न तो कोई जमीन खरीदी गयी और न ही उनके रुपए वापस लौटाए। तब मुकेश ने आरोपी अजय के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जांच के लिए आरोपी अजय को पुलिस नोएडा से चौमूं लेकर पहुंची जहां सामने आया कि आरोपी अजय के खिलाफ गाजियाबाद में भी हत्या का मामला, आर्म्स एक्ट, यूपी गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है। साथ ही यूपी में भूमाफिया के भी कई केस इसपर दर्ज हैं। सेक्टर-24 के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने भी बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक जयपुर में दर्ज 50 लाख के धोखाधड़ी के केस में आरोपी है, जिसको राजस्थान पुलिस अपने साथ लेकर गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवारजनों को इसकी पूरी जानकारी दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय नाम का युवक है जो सर्फाबाद का ही निवासी है । और उस पर गाजियाबाद में भी हत्या का मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि पीड़ित विकास यादव ने जमीन खरीदने के लिए दिसंबर, 2019 में आरोपी अजय यादव को 25 लाख रुपए नकद और 25 लाख रुपए की अपनी ज्वैलरी दे दी। इसके बाद अजय ने न जमीन बेची ना रुपये वापस किए इसी मामले में राजस्थान पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here