AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने इलाके के ही BJP पार्षद यशपाल पहलवान को बुधवार रात अपनी हिरासत में ले लिया। इसके विरोध में सैकड़ों लोग थाने पर पहुंच गए और वहीं धरना देकर बैठ गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ भी खूब नारे लगाए। उसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद ही पार्षद को रात में रिहा भी कर दिया गया। जिसके बाद यह हंगामा शांत हो सका।
जाने इस मामले में डॉक्टर ने कराया है जानलेवा हमले का मुकदमा
ज्ञात हो,सोमवार को स्पर्श हॉस्पिटल में रोहित नामक मरीज की ऑपरेशन में मौत हो गई थी। रोहित किडनी में पथरी का ऑपरेशन कराने हॉस्पिटल आया था। इसके बाद ही परिजनों ने मंगलवार सुबह डॉक्टर पर इलाज में काफी लापरवाही का गम्भीर आरोप लगाकर कई घंटे तक वहा हंगामा किया।
जब स्वास्थ्य विभाग की टीम इसकी जांच करने पहुंची तो वहां भीड़ ने टीम में शामिल एक डॉक्टर की भी पिटाई कर दी। डॉक्टर ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ भी जानलेवा हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने का एक मुकदमा दर्ज कराया है।
जाने पार्षद को हिरासत में लेने पर थाने पहुंचे लोग
इसी मामले में पुलिस ने वहां पर मौजूद रहे पार्षद यशपाल पहलवान को बुधवार रात अपनी कस्टडी में ले लिया और उन्हे थाने पर ले आई। जब इस मामले की सूचना वाल्मीकि समाज को प्राप्त हुई तो सैकड़ों लोग इकठ्ठे हो थाने पर पहुंच गए। और उन्होंने वहा हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और महामंत्री पप्पू पहलवान ने इस मामले मे हस्तक्षेप किया और पुलिस अधिकारियों से उन्होने बातचीत की। जिसके बाद वार्ड-10 के पार्षद यशपाल पहलवान को थाने से ही छोड़ दिया गया। इस खुशी में उन लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल-माला पहनाकर पार्षद का स्वागत भी किया। पार्षद यशपाल पहलवान ने कहा कि मरीज की मौत के मामले में मुझे केवल पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया था, बाद में उन्होंने मुझे घर भेज दिया।
#AIN