खुशखबरी: दिल्ली-NCR में CNG-PNG के रेट हुए कम ,गाजियाबाद-नोएडा के लाखों लोगों को एक बड़ी राहत, अदानी के बाद IGL ने कम किए दाम!

0
1567

AIN NEWS 1: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज सुबह 6 बजे से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी के अपने रेट घटा दिए। दोनों के ही रेट करीब पांच-पांच रुपए तक कम किए गए हैं। इससे सीएनजी-पीएनजी यूज करने वाले लाखों लोगों को एक बड़ी राहत मिली है।

जाने ये होगा सीएनजी का नया रेट

गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में IGL की सीएनजी का रेट अभी तक 82.12 रुपए प्रति किलो तक थी, जो अब घटकर रविवार सुबह से 77.20 रुपए हो गया है। नोएडा में अब 81.17 रुपए की जगह सीएनजी 77.20 रुपए किलो तक मिलेगी। दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 73.59 रुपए हो गई है। गुरुग्राम में यह भी अब 87.89 से घटकर 82.62 रुपए प्रति किलो सीएनजी मिलेगी।

जाने आईजीएल के पंपों पर क्या होगे नए रेट

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली सीएनजी का नया रेट 81.58 रुपए प्रति किलो तक होगा। कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा और महोबा में 84.42 रुपए प्रति किलो रेट आज सुबह से हो गया है।

पी एन जी के दाम भी 5 रुपए कम किए

CNG के साथ ही IGL ने पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के अपने रेट भी घटाए हैं। नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में पीएनजी 48.46 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। करीब 5 रुपए प्रति यूनिट तक दाम कम हुए हैं। वहीं दिल्ली में पीएनजी 53.59 रुपए की जगह 48.69 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल, कैथल, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, कानपुर, हमीरपुर में भी आईजीएल ने पीएनजी के दाम कम किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here