AIN NEWS 1: बता दें मेट्रोमोनियल साइट के जरिए उनकी जान-पहचान हुई. लड़के और लड़की के परिवार ने यह रिश्ता पक्का किया. तय हुआ कि गोवा में ही डेस्टिनेशन वेडिंग भी होगी. तय कार्यक्रम के तहत ही एक महंगे से रिसॉर्ट में ही शादी हुई. लेकिन शादी के बाद ही दूल्हा अपनी दुल्हन को गोवा के एयरपोर्ट पर ही छोड़कर भाग गया. इसकी शिकायत दुल्हन के पिता ने अब दर्ज कराई है. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला हरियाणा का है. दुल्हन का परिवार हरियाणा के फरीदाबाद और दूल्हे का परिवार हिसार में ही रहता है.
जान ले ‘फेरे के वक्त BMW मांगने लगे लड़के वाले’
दुल्हन के पिता ने बताया कि मेट्रोमोनियल साइट के जरिए ही उन्होंने अपनी बेटी की शादी हिसार के डॉक्टर परिवार में तय की थी. यह लड़का अभी नेपाल में डॉक्टरी की अपनी पढ़ाई कर रहा है. उसके पिता अरविंद गुप्ता और मां आभा गुप्ता भी डॉक्टर हैं. दोनों ही हिसार में एक अस्पताल चलाते हैं. दुल्हन के पिता ने बताया,दुल्हन के पिता ने बताया कि बात तो यह हुई थी कि रिसॉर्ट का खर्चा दोनों ही पक्ष उठाएंगे. जनवरी में शादी के लिए दोनों पक्ष ही गोवा पहुंचे थे . लड़की के पिता के मुताबिक शादी से पहले ही लड़के वालों ने पेमेंट नहीं आने की बात कहकर पहले ही उनसे 25 लाख रुपये मांगे. फिर फेरे के वक्त वो लोग हमसे BMW मांगने लगे. लड़की के पिता ने यह भी बताया,
जाने ‘दुल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़कर भाग गया दूल्हा’
लेकीन वहीं एयरपोर्ट पहुंचकर लड़का दुल्हन को वहीं छोड़कर भाग गया. लड़की के पिता के मुताबिक एयरपोर्ट पर चेकइन करने के बाद वो लड़का अपनी ट्राउजर चेंज करने के बहाने से वहां से गायब हो गया. उन्होंने बताया,अब फरीदाबाद के सेक्टर-8 थाने में पूरे मामले की एक शिकायत दर्ज कराई गई है. लड़की के पिता का कहना है कि शादी से लेकर अब तक ही उनका करीब 2 करोड़ रुपया खर्च हो चुका है. उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे. इस मामले में फरीदाबाद सेक्टर-8 के थाना प्रभारी नवीन कौशिक का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी दूल्हे, उसके माता-पिता के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है. मामले की पूरी जांच की जा रही है.